23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather: अभी और बरसेंगे बादल, जानिए यूपी के इन जिलों में कब तक होगी बारिश

UP Rain: मौसम विभाग ने भविष्‍यवाणी की है कि यूपी के 20 जिलों में बारिश हो सकती है। पिछले कुछ दिनों से धीरे-धीरे बढ़ रही गर्मी के बीच बारिश के आसार वाली ये भविष्‍यवाणी सामने आई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Rain will continue in many districts of UP

UP Weather Update: यूपी के कई हिस्सों में लोग एक तरफ जहां तेज धूप से परेशान हैं। वहीं कई हिस्सों में बारिश हो रही है। बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 20 जिलों में अभी कुछ और दिनों तक बारिश होगी। वहीं नोएडा, आगरा, मेरठ में बादल साफ रहेगा।

अक्टूबर महीने के लगते ही उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव आ गया है। एक तरफ मानसून की विदाई शुरू हो गई है। वहीं दूसरी तरफ तापमान के बढ़ने से गर्मी का भी अहसास होने लगा है। हालांकि अगले तीन दिनों तक बारिश होने के आसार भी हैं।

यूपी के इन 20 जिलों में होगी बारिश
आगामी तीन दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है। यूपी के 20 जिलों में बारिश होने की संभावना है। चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, संत रविदास नगर, गाजीपुर, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, सुल्तानपुर और अंबेडकर नगर में बारिश की संभावना है। साथ इन जिलों के आसपास इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें:संभल सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बोले बीजेपी को अच्छा काम करने वाले पसंद नहीं

सावन-भादो की प्यास नहीं बुझा सका मानसून
जून से सितंबर तक चार महीने में हुई बारिश के रिकॉर्ड को देखने से साफ है कि इस बार बदरा सावन और भादो की प्यास बुझा नहीं सके। जून-जुलाई में तो सामान्य से अधिक बारिश हुई लेकिन अगस्त-सितंबर में बादलों की बेरुखी ने किसानों के चेहरे को उदास कर दिया। मौसम चक्र अस्त-व्यस्त होने का नतीजा है कि किसानों ने फसल की जो उम्मीद पाल रखी थी वह पूरी होती दिखाई नहीं पड़ रही।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग