8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामलीला मेले में रात को सजती है ऐसी महफिल, देखें वीडियो

रात को 12 बजे के बाद यहां कराया जाता है पूरी रात फिल्मी डांस, देखें वीडियो

2 min read
Google source verification
ramlila

ramlila

मुरादाबाद. जनपद के भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव सतींखेडा में पिछले कई दिनों से आयोजित रामलीला में नियम कायदों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है और वो भी पुलिस की नाक के नीचे। स्थानीय स्तर पर आयोजित रामलीला के मंच आजकल भीड़ जमा नहीं होती, लेकिन रात्रि 12 से 1 बजते ही लोगो की यहां भीड़ जमा हो जाती है। दरअसल पुरी रात तक चलने वाली रामलीला में आयोजकों द्वारा रात को 12 बजे के बाद फिल्मी डांस कराया जाता है। जिसे देखने के लिए आसपास के गावं से भी लोग रामलीला मेला में पहुंच रहे हैं। देर रात शुरू होने वाला फिल्मी डांस का स्पेशल शो सुबह तक जारी रहता है।

यह भी पढें- नोएडा: कार में बॉक्स बनाकर गांजा सप्लाई करने वाले 2 तस्कर गिरफ्तार, 50 किलो गांजा बरामद

पुलिस और प्रशासन की अनुमति शर्तों के आधार पर दी गयी थी। इसके बावजूद इसके आयोजक नियम कानूनों को ठेंगा दिखा रहे हैं। रामलीला मेला में ऐसा डांस होने की जानकारी आम लोगों के साथ पुलिस और प्रशासन को भी है। फ़िल्मी गीतों पर देर रात तक झूमती लड़कियों को देख ये कहीं से नहीं लगता कि यह रामलीला का मेला लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें- बीएचयू में हुई लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेसियों ने कराया मुंडन, कहा- लड़कियों को इंसाफ दिलाए सरकार

वहीं मीडया द्वारा अधिकारियों को मामले की सूचना देने के बाद अब पुलिस अधिकारी कार्रवाई की बात कर रहे हैं। सीओ ठाकुरद्वारा विशाल यादव ने बताया कि वीडियो की जांच की जाएगी। अगर वाकई नियमों की अनदेखी की गई है तो इस मामले में सख्त-से-सख्त कार्रवाई की जाएगी। आपको बतादें कि स्थानीय ग्रामीण लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। लेकिन आयोजकों की कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है।

यह भी पढ़ें- सहारनपुर में छुआछूत ने ली एक बुजुर्ग की जान, पीट-पीट कर उतारा गया मौत के घाट














बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग