1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rampur News: रामपुर के होनहार छात्र अमान की याद में लगा प्याऊ, एसपी ने किया उद्घाटन, सड़क हादसे में हुई थी मौत

Rampur News: डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे रामपुर के होनहार छात्र अमान अंसारी की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। छात्र की याद में प्याऊ लगाकर एसपी द्वारा उसका उद्घाटन किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
अमान की याद में बनवाया गया प्याऊ

अमान की याद में बनवाया गया प्याऊ

Rampur News: रामपुर के होनहार छात्र अमान अंसारी की डॉक्टरी की पढ़ाई के दौरान सड़क हादसे में मौत हो गई थी। अमान के पिता ने दिवंगत की याद में प्याऊ बनवा दिया ताकि लोगों को सड़क चलते पीने का पानी मिल सके। रविवार को एसपी अशोक कुमार ने इस प्याऊ का विधिवत उद्घाटन किया। साथ ही लोगों को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया।

जिले के सिविल लाइंस के क्षेत्र अजीतपुर चौराहे किनारे हाजी हनीफ अंसारी रहते हैं। हाजी हनीफ अंसारी का बेटा अमान अंसारी डॉक्टरी की पढ़ाई करने लखनऊ गया था। पढ़ाई के दौरान घर से कॉलेज दोस्तों के साथ जाते समय उसकी और दोस्तों की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। अमान अंसारी काफी होनहार छात्र था और उसके सपने काफी बुलंद थे। वह डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहता था

अजीतपुर बाईपास से पहले प्याऊ का कराया निर्माण
छात्र के पिता हाजी हनीफ अंसारी ने दिवंगत की याद में अजीतपुर बाईपास से पहले एक प्याऊ का निर्माण कराया। इस प्याऊ का उद्घाटन एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने किया। इस मौके पर एसपी अशोक कुमार ने सभी को अधिक से अधिक समाज सेवा करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान रामपुर को कई प्याऊ बनाकर समर्पित करने वाले समाजसेवी सतीश भाटिया व अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।