
मुरादाबाद: दिसम्बर के दूसरे सप्ताह में मौसम के बदले मिजाज ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जी हां गुरूवार शाम से जारी मूसलाधार बारिश ने पिछले कई सालों का 24 घंटे में इतनी बारिश का रिकॉर्ड तोडा है। बीते 24 घंटे में 89.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी जोकि इससे पहले 15 दिसम्बर 2014 में 47.2 के मुकाबले दोगुना है। इस बारिश ने एकाएक ठडं बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ेंसमाजवादी पार्टी के नेतृत्व में भाजपा के खिलाफ कल हुंकार भरेगा प्रदेशभर का वाल्मीकि समाज, देखें Video
बढ़ेगी ठंड
स्थानीय मौसम विभाग प्रभारी निसार अहमद के मुताबिक शनिवार को भी बादल छाये रहेंगे। लेकिन ठंडी हवाओं से ठंड अब और बढ़ जायेगी। ये सब पश्चमी विक्षोभ के चलते हो रहा है। दोपहर बाद धूप भी निकलने की संभावना है।
यह भी पढ़ें Baghpat: अवैध संबंध के चक्कर में दोस्त की मां की कर दी हत्या- देखें Vidoe
ये है पिछला रिकॉर्ड
यहां बता दें कि दिसम्बर महीने में इतनी बारिश पहले कभी दर्ज नहीं हुई, मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 2009 में बिलकुल बारिश नहीं हुई थी। 2010 में 0.6(31), 2011 में 45.2(09), 2012 में 6.8(14), 2013 में 5.2(31), 2014 में 47.2(15), 2015 में 0.0, 2016 में 0.0, 2017 में 2.4(12), 2018 में 0.0। इस प्रकार2015, 2016 और 2018 में बिलकुल बारिश नहीं हुई थी। लेकिन इस साल सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं।
Published on:
14 Dec 2019 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
