
रॉबर्ट वाड्रा ने मुरादाबाद से चुनाव लड़ने के सवाल पर दिया ये चौंकाने वाला जवाब
मुरादाबाद. प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आने के बाद पति राॅबर्ट वाड्रा की आेर से सियासत में उतरने की अटकलों को भले ही कांग्रेस ने विराम दे दिया हो, लेकिन राॅबर्ट वाड्रा ने एक बार फिर अपनी इच्छा दोहरा दी है। फेसबुक पर टिप्पणी के बाद वाड्रा ने अब मीडिया से कहा है कि वे भविष्य में इस दिशा में जरूर काम करेंगे। वाड्रा ने कहा है कि वे राजनीति में आने को लेकर किसी जल्दबाजी में नहीं हैं, समय आते ही वे इस पर फैसला लेंगे। बता दें कि राॅबर्ट वाड्रा ने पहले राजनीति में आने की मंशा जाहिर करते हुए फेसबुक पर कहा था कि वह भविष्य में कुछ एेसा करना चाहते हैं, हालांकि पहले वह आरोपों से मुक्त होना चाहते हैं। इसके बाद उनके मुरादाबाद से चुनाव लड़ने की मांग उठ गर्इ। इतना ही नहीं वाड्रा के समर्थन में मुरादाबाद में जगह-जगह पोस्टर लगाकर चुनाव लड़ाने की इच्छा जता जाहिर की गर्इ है।
बता दें कि राॅबर्ट वाड्रा ने 23 फरवरी को फेसबुक पर पोस्ट के जरिये राजनीति में आने के संकेत दिए थे। फेसबुक पर उन्होंने लिखा था कि अब वे लोगों की सेवा करने के लिए बड़ी भूमिका अदा करने के बारे में सोच रहे हैं। उनकी पोस्ट के बाद उनके मुरादाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें लगार्इ जाने लगी। वहीं कांग्रेस ने तत्काल उनके बयान पर सफार्इ देते हुए कहा था कि राॅबर्ट वाड्रा एनजीओ के जरिये लोगों की सेवा करते हैं। इसलिए उनके इस बयान को उसी संदर्भ में देखना चाहिए।
इसी बीच लोगों ने मुरादाबाद से रॉबर्ट वाड्रा को चुनाव लड़ाने की मांग उठा दी है। युवक कांग्रेस ने उनको चुनाव लड़ाने की इच्छा जाहिर करते हुए शहर में जगह-जगह पोस्टर भी लगवा दिए। हालांकि जब युवक कांग्रेस पदाधिकारियों से बात की गर्इ तो उन्होंने इसे विरोधियों की साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि वे प्रियंका गांधी को यहां से चुनाव लड़ाने की बात कर रहे हैं।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद सोमवार को राॅबर्ट वाड्रा ने फिर राजनीति में आने की अटकलों को तूल दे दिया है। राजनीति में आने के सवाल पर वाड्रा ने जवाब देते हुए कहा है कि सबसे पहले मैं अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से मुक्त होकर जल्द इस पर काम करना शुरू करूंगा। हालांकि उन्होंने फिर दोहराया कि मैं किसी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि लोगों को यह महसूस करना चाहिए कि वह कुछ बदलाव ला सकता हैं।
Published on:
25 Feb 2019 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
