scriptRSS प्रमुख मोहन भागवत चार दिन के लिए आ रहे मुरादाबाद, जानिए क्या है कार्यक्रम | Rss chief dr mohan bhagwat come to Moradabad for annual meeting | Patrika News

RSS प्रमुख मोहन भागवत चार दिन के लिए आ रहे मुरादाबाद, जानिए क्या है कार्यक्रम

locationमुरादाबादPublished: Jan 07, 2020 02:29:15 pm

Submitted by:

jai prakash

Highlights
-मुरादाबाद पहली बार आ रहे डॉ मोहन भागवत -वार्षिक कार्यक्रम में स्वयं सेवकों के साथ करेंगे मंथन -मेरठ, बृज व उत्तराखंड प्रान्त के प्रचारक और स्वयं सेवक होंगे शामिल -संघ प्रमुख की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट

mohan_bhagwat.jpg

मुरादाबाद: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत (Dr.Mohan Bhagwat) 15 जनवरी से 18 जनवरी तक मुरादाबाद (Moradabad) प्रवास पर रहेंगे। यहां वे चार दिन तक संघ के प्रचारकों और स्वयं सेवकों के साथ आगामी कार्यक्रमों और रणनीति पर चर्चा करेंगे। ये संघ प्रमुख का वार्षिक कार्यक्रम है जो देश में हर क्षेत्र में होता है। इस साल पश्चिम क्षेत्र में मुरादाबाद में हो रहा है। इसके लिए शहर के एम.आई.टी. (MIT) कॉलेज में इंतजाम किया गया है। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज कॉलेज सभागार में बैठक कर कार्ययोजना बनाई गयी।

यह भी पढ़ें अफ्रीकी युवकों के बीच हुई मारपीट तो निकाल लिया धारदार हथियार, फिर दिखा खौफनाक मंजर, देखें वीडियो

स्वयं सेवकों का करेंगे मार्गदर्शन
विभाग प्रचार प्रमुख पवन जैन ने बताया कि अगले सप्ताह से मुरादाबाद के प्रवास पर रहेंगे। उनका प्रवास संघ (RSS) की नियमित वार्षिक प्रवास योजना का भाग है। सरसंघचालक (RSS Chief) प्रतिवर्ष कार्यकर्ताओं के साथ बैठक (Meeting) में संघ कार्य की स्थिति एवं प्रगति की जानकारी प्राप्त करने के साथ–साथ भविष्य की कार्य योजना हेतु उनका मार्गदर्शन भी करते हैं। कार्य की दृष्टि से सरसंघचालक का प्रवास प्रतिवर्ष प्रत्येक क्षेत्र में होता है। इसी योजना के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश (West UP) का प्रवास इस बार मुरादाबाद में निश्चित हुआ है।

यह भी पढ़ें Video: Muzaffarnagar में डरे हुए हैं किसान, जानिए क्‍यों

ऐसे रहेगा कार्यक्रम
संघ कार्य योजना में पश्चिमी उत्तर प्रदेश (West UP) क्षेत्र – मेरठ प्रान्त, बृज प्रान्त एवं उत्तरांचल प्रान्त तीन प्रान्तों में विभक्त है। सरसंघचालक (RSS Chief) का चार दिवसीय प्रवास 15 जनवरी से 18 जनवरी 2020 की अवधि में मुरादाबाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एम आई टी) मुरादाबाद में रहेगा। 15 जनवरी की सायं उनका आगमन होगा 16 जनवरी को क्षेत्र की बैठक, 17 जनवरी को क्षेत्र के सभी प्रचारकों (विभाग प्रचारक एवं ऊपर के सभी प्रचारक) की बैठक होगी।

यह भी पढ़ें बहरूपिया बन सड़क पर युवतियों को ऐसे ठग लेते थे दो युवक, युवती ने दोस्तों संग मिलकर सिखाया सबक- देखें वीडियाे

नए कार्यालय का उद्घाटन
दिनांक 18 जनवरी को प्रातः 8.30 बजे से 10 बजे तक स्थानीय स्वयंसेवकों के साथ मकर संक्रांति उत्सव (Makar Sankranti 2020) में सहभाग करेंगे तथा गांधी नगर में नव निर्मित संघ कार्यालय (RSS Office) का लोकार्पण करके सायंकाल अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करेंगे। लोकार्पण के अतिरिक्त सभी बैठकें एवं कार्यक्रम एम आई टी में सम्पन्न होंगें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो