scriptअफ्रीकी युवकों के बीच हुई मारपीट तो निकाल लिया धारदार हथियार, फिर दिखा खौफनाक मंजर, देखें वीडियो | viral video of fight between two africans in greater noida | Patrika News

अफ्रीकी युवकों के बीच हुई मारपीट तो निकाल लिया धारदार हथियार, फिर दिखा खौफनाक मंजर, देखें वीडियो

locationग्रेटर नोएडाPublished: Jan 07, 2020 02:14:15 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

Highlights:
-दो अफ्रीकी युवक आपस मे लड़ रहे थे और तीसरा युवक बीच बचाव कर रहा था
-एक युवक अपने पास रखे धारदार हथियार को निकाल लेता है
-यह देख वहाँ मौजूदा भीड़ ने इनका वीडियो बना लिया

screenshot_from_2020-01-07_13-59-56.jpg
ग्रेटर नोएडा। दो अफ्रीकी युवकों के बीच हुई हाथापाई के बाद धारदार हथियार से दूसरे युवक पर हमला करने का मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि रविवार को इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया और पर्सनल बांड पर दोनों को छोड़ा गया। वहीं जब सोशल मीडया पर वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने दोनों के खिलाफ जाँच कर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही गई है।
यह भी पढ़ें

मौसम विभाग ने जारी की बड़ी चेतवानी, इन इलाकों में भारी बारिश और ओले गिरने से बढ़ेगी ठंड

बता दें कि वायरल वीडियो में धारदार हथियार से एक अफ्रीकी युवक दूसरे अफ्रीकी युवक पर हमला करता दिख रहा। ये उत्पात और मारपीट की घटना ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 क्षेत्र की जगत फार्म मार्केट की है। बताया जा रहा है कि ये घटना रविवार सुबह की है। लेकिन, वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
जिसमें दो अफ्रीकी युवक आपस मे लड़ रहे थे और तीसरा युवक बीच बचाव कर रहा था। लेकिन जब एक युवक अपने पास छिपा रखे धारदार हथियार को निकालता है और अपने साथी पर हमला कर देता तो तीसरा युवक अलग हट जाता है। यह देख वहाँ मौजूदा भीड़ ने इनका वीडियो बना लिया। साथ ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर पंहुची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पर्सनल बांड पर छोड़ दिया दिया था।
यह भी पढ़ें

अभी टला नहीं हैं आदमखोर गुलदार का आतंक, ‘डिनर’ के लिए लाई गई बकरी

इस मामले में डीएसपी 2 तनु उपाध्याय का कहना है जो दो अफ्रीकी युवक आपस मे लड़े थे। उनका एक वीडियो सामने आया है। जिसमें पुलिस जाँच कर विधिक कार्रवाई कर रही है। जो भी तथ्य सामने निकलकर आएंगे उसके आधार पर पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो