
Moradabad News: चलती स्कूटी बनी आग का गोला..
Running scooter caught fire in Moradabad: मुरादाबाद के कांठ रोड पर मंगलवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब चलती स्कूटी में अचानक आग लग गई। स्कूटी सवार ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते स्कूटी से छलांग लगा दी, जिससे उसकी जान बच गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में स्कूटी पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के पुलिस अकादमी तिराहे के पास दोपहर करीब 1:30 बजे हुई। गुरहट्टी निवासी नरेंद्र कुमार स्कूटी से पेट्रोल भरवाकर लौट रहे थे। जैसे ही वह अकादमी तिराहे पर पहुंचे, स्कूटी से अचानक धुआं निकलने लगा। कुछ ही पलों में आग की लपटें उठने लगीं, जिसके बाद नरेंद्र कुमार ने तुरंत स्कूटी से कूदकर जान बचाई।
स्थानीय लोगों और राहगीरों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि स्कूटी पूरी तरह जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण सड़क पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक बाधित हो गया। पुलिस ने यातायात को नियंत्रित कर स्थिति सामान्य की। आग लगने का कारण प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
Updated on:
06 May 2025 10:11 pm
Published on:
06 May 2025 10:07 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
