
मुरादाबाद: अयोध्या में राममंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सूबे में सभी दलों के नेताओं की सधी हुई प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीँ मुरादाबाद देहात से समाजवादी पार्टी के विधायक हाजी इकराम कुरैशी ने इस फैसले का दिल से स्वागत करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का हम सभी सम्मान करते हैं और ये फैसला सभी को मंजूर है। अब कहीं कोई भ्रान्ति नहीं है। हमने पहले ही कह दिया था कि जो भी फैसला होगा वो मंजूर होगा। इसलिए अब सब लोग अमन और चैन से रहें कानून का पालन करें।
सब मिलकर साथ बढ़ें
इकराम कुरैशी ने कहा कि देश में विवाद के लिए कोई जगह नहीं है, अब रोजगार और शिक्षा पर ध्यान दें सभी। सब मिलकर साथ चलेंगे तो देश और प्रदेश आगे बढ़ेगा। वहीँ बिलारी से सपा विधायक फहीम ने भी सभी से सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करने की अपील की है और बोले की हमारी गंगा जमुनी तहजीब सलामत रहे इसके लिए अब हम सब मिलकर काम करेंगे।
Updated on:
09 Nov 2019 04:58 pm
Published on:
09 Nov 2019 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
