27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayodhya Verdict: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सपा के मुस्लिम विधायकों ने क्या कहा जानिये

Highlights फैसले का किया स्वागत अमन और भाई-चारे की अपील की सभी से अब विकास में मांगा सहयोग

less than 1 minute read
Google source verification
ikram_qureshi.jpg

मुरादाबाद: अयोध्या में राममंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सूबे में सभी दलों के नेताओं की सधी हुई प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीँ मुरादाबाद देहात से समाजवादी पार्टी के विधायक हाजी इकराम कुरैशी ने इस फैसले का दिल से स्वागत करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का हम सभी सम्मान करते हैं और ये फैसला सभी को मंजूर है। अब कहीं कोई भ्रान्ति नहीं है। हमने पहले ही कह दिया था कि जो भी फैसला होगा वो मंजूर होगा। इसलिए अब सब लोग अमन और चैन से रहें कानून का पालन करें।

Video: बाबा रामदेव ने कहा- खत्म हुआ भगवान राम का वनवास, हिंदू-मुस्लिम मिलकर बनाएंगे मंदिर

सब मिलकर साथ बढ़ें

इकराम कुरैशी ने कहा कि देश में विवाद के लिए कोई जगह नहीं है, अब रोजगार और शिक्षा पर ध्यान दें सभी। सब मिलकर साथ चलेंगे तो देश और प्रदेश आगे बढ़ेगा। वहीँ बिलारी से सपा विधायक फहीम ने भी सभी से सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करने की अपील की है और बोले की हमारी गंगा जमुनी तहजीब सलामत रहे इसके लिए अब हम सब मिलकर काम करेंगे।

Metro में तैनात PAC के जवान ने पेेश की ऐसी मिसाल, हर कोई कर रहा तारीफ