
सपना चौधरी का डांस शो आज इस शहर में, सुरक्षा को लेकर पुलिस के फूले हाथ-पांव
मुरादाबाद: जिला कृषि विकास एवं संस्कृतिक प्रदर्शनी में आज हरियाणवी डांस नाईट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मशहूर डांसर सपना चौधरी ठुमके लगाएंगी। भीड़ को देखते हुए सपना चौधरी का कार्यक्रम रेलवे स्टेडियम में रखा गया है। भीड़ की आशंका को देखते हुए आयोजकों द्वारा कार्यक्रम के पास जारी किये गए हैं। जिनके पास पास नहीं होगा उन्हें कार्यक्रम में नहीं जाने दिया जायेगा।
स्क्रैप व्यापारी को 9mm की पिस्टल के कारतूस के साथ भेजा धमकी भरा पत्र, दहशत में परिवार
ये रहेगी सुरक्षा
एसपी सिटी अंकित मित्तल के मुताबिक सपना चौधरी का कार्यक्रम रात नौ बजे से रेलवे स्टेडियम से शुरू होगा। पुलिस कर्मी शाम पांच बजे ही ड्यूटी पर मुस्तैद हो जाएंगे। पहले पुलिसकर्मियों को उनकी ड्यूटी के संबंध में ब्रीफिंग की जाएगी। इसके बाद ड्यूटी पर तैनात कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिससे कि वह भीड़ की निगरानी कर सकें। एसपी ने बताया कि सपना चौधरी के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चार सीओ, दस थाना प्रभारी, 60 सब इंस्पेक्टर, दो सौ सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है। कार्यक्रम में किसी ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Whatsapp, Twitter नहीं अब इस ऐप को चलाएंगे पुलिसकर्मी, अपराधियों को पकड़ने के लिए बनाया फुलप्रूफ प्लान
भारी भीड़ जुटने की संभावाना
यहां बता दें कि सपना चौधरी का कार्यक्रम शहर में पहली बार होने जा रहा है। जिसको लेकर उनके चाहने वालों में जबर्दस्त क्रेज देखने मिल रहा है। इसलिए भारी संख्या में भीड़ भी जुटने की सम्भावना जताई जा रही है।
Published on:
11 Jun 2019 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
