16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश से गिरी सरकारी स्कूल की छत,टला बड़ा हादसा,कई स्कूलों पर मंडरा रहा खतरा

सरकारी प्राइमरी स्कूल की छत अचानक गिर पड़ी।छत रात में गिरी अगर स्कूल के वक्त ये हादसा होता तो कितना भयंकर मंजर होता इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता।

2 min read
Google source verification
moradabad

बारिश से गिरी सरकारी स्कूल की छत,टला बड़ा हादसा,कई स्कूलों पर मंडरा रहा खतरा

मुरादाबाद: पिछले 48 घंटों से जारी बारिश अब राहत की जगह आफत बनती जा रही है। जी हां पूरे जिले में अलग अलग जगह सम्पर्क मार्गों पर जलभराव के साथ ही कई मकान जमीदोज हो गए। वहीँ मझोला थाना क्षेत्र में एक बड़ी दुघटना टल गयी। यहां चौधरपुर गांव में सरकारी प्राइमरी स्कूल की छत अचानक गिर पड़ी। गनीमत ये रही कि छत रात में गिरी अगर स्कूल के वक्त ये हादसा होता तो कितना भयंकर मंजर होता इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता। जनपद में कई स्कूल बेहद जर्जर हालत में हैं। जो कभी भी गिर सकते हैं। फ़िलहाल स्कूल में शिक्षण कार्य रोक दिया गया है अगले आदेश तक।

मानसूनी बारिश ने खोली स्मार्ट सिटी के दावों की पोल,सड़कें हुई तालाब


48 घंटे से जारी है बारिश

48 घंटे से हो रही लगातार बारिश के कारण चौधरपुर में स्थित माध्यमिक विद्यालय की छत बीती रात को गिर गई। जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। रात को छत गिरने के कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया। अगर यह हादसा दिन में हुआ होता तो दर्जनों बच्चों की जान भी जा सकती थी। स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों की जान को जोखिम में डालकर जर्जर हालत में पड़े स्कूलों में पढ़ाया जा रहा है। बच्चों के परिजनों का कहना है कि इस स्कूल की हालत बहुत खराब है। उसके बाद भी उनके बच्चे इसी स्कूल में पढ़ने को मजबूर हैं। परिजनों का कहना है कि शिक्षा विभाग द्वारा इन स्कूलों की मरम्मत जल्द से जल्द करा देनी चाहिए वरना किसी न किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

मेरठ में बारिश से भरे पानी में जहां स्कूल बस डूबी थी, वहीं पर बालक की डूबकर मौत, ग्रामीणों ने ट्रेन रोककर किया हंगामा

इतने विद्यालय हैं जनपद में

यहां बता दें कि जिले के 1725 विद्यालयों में ढाई सौ स्कूल ऐसे हैं जिनकी छत टपकती है। इन ढाई सौ स्कूलों में लगभग 1 लाख 80 हजार बच्चे पढ़ते हैं। बेसिक स्कूलों की जर्जर छतें किसी ना किसी दिन किसी बड़े हादसे का सबब बन सकती हैं। तमाम स्कूलों की छत का सीमेंट गिरने से सरिये दिखाई देने लगे हैं और बरसात में छतों पर पानी जमा हो जाता है और क्लास की छत टपकने लगती है।

मेट्रो स्टेशनों पर लगेंगी ऐसी मशीन, जिनकी ‘आंखों’ से बचना होगा Impossible

प्रशासन कर रहा अभी विचार

वही प्रशासन द्वारा अभी भी इन जर्जर स्कूलों की मरम्मत का कोई कार्य शुरू नही किया गया है और ना ही खतरे को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी की गई है। एसडीएम अश्मिता लाल का कहना है कि स्कूलों की छुट्टी पर अभी विचार किया जाएगा।