
UP Weather Today: सावधान! यूपी में पड़ने वाली है झुलसाने वाली गर्मी..
Scorching heat is going to hit Uttar Pradesh: मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में और बढ़ोतरी होगी। फिलहाल, प्रदेश के कई जिलों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है, और मार्च के अंत तक यह 40 डिग्री से भी अधिक हो सकता है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में लू चलने की संभावना भी बनी हुई है।
उत्तर प्रदेश में मौसम पूरी तरह शुष्क बना हुआ है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर, बिजनौर, नोएडा, अयोध्या, लखनऊ, प्रयागराज, गाजियाबाद, कानपुर, मेरठ, गोरखपुर, आगरा, वाराणसी और झांसी समेत सभी जिलों में आसमान साफ रहेगा, लेकिन धूप की तीखी किरणें लोगों को तेज गर्मी का अहसास कराएंगी। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 25 से 27 मार्च तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, और तेज धूप का सिलसिला जारी रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में यूपी में सबसे अधिक गर्मी प्रयागराज में दर्ज की गई, जहां अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं, सबसे कम तापमान आगरा में 12.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि हो सकती है। ऐसे में लोगों को गर्मी से बचाव के लिए सतर्क रहने और अधिक पानी पीने की सलाह दी गई है।
Published on:
24 Mar 2025 08:42 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
