21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather Today: सावधान! यूपी में पड़ने वाली है झुलसाने वाली गर्मी, भीषण गर्मी से बढ़ेगी मुश्किलें

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। तीखी धूप और चुभती किरणों के बीच प्रदेश के कई जिलों में तापमान लगातार बढ़ रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Scorching heat is going to hit Uttar Pradesh

UP Weather Today: सावधान! यूपी में पड़ने वाली है झुलसाने वाली गर्मी..

Scorching heat is going to hit Uttar Pradesh: मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में और बढ़ोतरी होगी। फिलहाल, प्रदेश के कई जिलों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है, और मार्च के अंत तक यह 40 डिग्री से भी अधिक हो सकता है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में लू चलने की संभावना भी बनी हुई है।

तेज धूप का सिलसिला रहेगा जारी

उत्तर प्रदेश में मौसम पूरी तरह शुष्क बना हुआ है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर, बिजनौर, नोएडा, अयोध्या, लखनऊ, प्रयागराज, गाजियाबाद, कानपुर, मेरठ, गोरखपुर, आगरा, वाराणसी और झांसी समेत सभी जिलों में आसमान साफ रहेगा, लेकिन धूप की तीखी किरणें लोगों को तेज गर्मी का अहसास कराएंगी। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 25 से 27 मार्च तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, और तेज धूप का सिलसिला जारी रहेगा।

प्रयागराज में सबसे अधिक गर्मी

मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में यूपी में सबसे अधिक गर्मी प्रयागराज में दर्ज की गई, जहां अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं, सबसे कम तापमान आगरा में 12.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

  • कानपुर: न्यूनतम 12.4°C, अधिकतम 31.8°C
  • लखनऊ: न्यूनतम 15.9°C, अधिकतम 34.2°C
  • मेरठ: न्यूनतम 13.1°C, अधिकतम 31.0°C

यह भी पढ़ें:चोरी के शक में पकड़ा गया युवक निकला कुख्यात गैंगस्टर, तमंचा लहराने पर भीड़ ने पीटा, 18 मामले हैं दर्ज

मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि हो सकती है। ऐसे में लोगों को गर्मी से बचाव के लिए सतर्क रहने और अधिक पानी पीने की सलाह दी गई है।