18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत के टॉप-10 थानाें में शामिल होने पर एसएचओ ने आईजी से मांगा ऐसा इनाम कि भावुक हो गए सभी पुलिसकर्मी

Highlights - देशभर के टॉप-10 थानों में शामिल कांठ थाने के प्रभारी को आईजी ने दिया मुंह मांगा इनाम - आईजी बोले- सभी पुलिसकर्मियों की मेहनत से यूपी का इकलौता थाना बना कांठ - थाना प्रभारी की मांग पर निलंबित सिपाहियों को आईजी ने किया बहाल

2 min read
Google source verification
moradabad.jpg

मुरादाबाद. देशभर के टॉप-10 थानों में शामिल कांठ थाने के प्रभारी को आईजी मुरादाबाद ने इनाम देने की बात कही थी। जिस पर कांड थाना प्रभारी निरीक्षक अजय गौतम ने ऐसा ईनाम मांगा कि पूरा पुलिस महकमा भावुक हो उठा। बताया जा रहा है कि अजय गौतम ने आईजी से निलंबित चल रहे सिपाहियों को बहाल करने की मांग की थी। इस पर आईजी रमित शर्मा ने वादा पूरा करते हुए चारों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से बहाल करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें- 2020 में 139 इनामी बदमाशों में से 34 ने किया सरेंडर तो 115 काे पुलिस ने एनकाउंटर में किया पस्त

बता दें कि मुरादाबाद जिले के कांठ थाना प्रभारी निरीक्षक अजय गौतम और पुलिसकर्मियों की लगन और मेहनत के कारण ही देशभर में कांठ थाने का नाम रोशन हुआ है। देशभर के थानों में आठवें नंबर पर आने की खुशी में कांठ थाने में धूमधाम से जश्न मनाया जा रहा है। इसी जश्न में शरीक होने पहुंचे मुरादाबाद रेंज के आईजी रमित शर्मा ने एसएसपी के साथ कांठ थाना प्रभारी निरीक्षक और सभी पुलिसकर्मियों को बधाई दी। इस दौरान आईजी ने प्रभारी निरीक्षक से कहा कि वह इस उपलब्धि के लिए मुंह मांगा ईनाम मांग सकते हैं।

आईजी की बात सुनते ही सभी पुलिसकर्मी थाना प्रभारी की तरफ देखने के लगे कि आखिर वह क्या मांगते हैं। इस पर प्रभारी निरीक्षक ने कुछ ऐसा मांग लिया, जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी। थाना प्रभारी अजय गौतम ने कहा कि थाने में चार सिपाही निलंबित चल रहे हैं। अगर उन्हें बहाल कर दिया जाए तो मेरे लिए इससे बड़ा इनाम और कुछ नहीं हो सकता है। यह सुन सभी पुलिसकर्मी भावुक हो गए। आईजी प्रभारी निरीक्षक की मांग सुनकर पहले तो मुस्कुराए फिर एसएसपी को आदेश देकर कहा कि सभी को बहाल कर दें। थाना प्रभारी मांग अब चर्चा का विषय बनी हुई है।

यह भी पढ़ें- पंजाब की नाबालिग लड़की के साथ कोर्ट मैरिज करने पहुंचे मुस्लिम युवक को लोगों ने जमकर धुना


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग