
मुरादाबाद. देशभर के टॉप-10 थानों में शामिल कांठ थाने के प्रभारी को आईजी मुरादाबाद ने इनाम देने की बात कही थी। जिस पर कांड थाना प्रभारी निरीक्षक अजय गौतम ने ऐसा ईनाम मांगा कि पूरा पुलिस महकमा भावुक हो उठा। बताया जा रहा है कि अजय गौतम ने आईजी से निलंबित चल रहे सिपाहियों को बहाल करने की मांग की थी। इस पर आईजी रमित शर्मा ने वादा पूरा करते हुए चारों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से बहाल करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
बता दें कि मुरादाबाद जिले के कांठ थाना प्रभारी निरीक्षक अजय गौतम और पुलिसकर्मियों की लगन और मेहनत के कारण ही देशभर में कांठ थाने का नाम रोशन हुआ है। देशभर के थानों में आठवें नंबर पर आने की खुशी में कांठ थाने में धूमधाम से जश्न मनाया जा रहा है। इसी जश्न में शरीक होने पहुंचे मुरादाबाद रेंज के आईजी रमित शर्मा ने एसएसपी के साथ कांठ थाना प्रभारी निरीक्षक और सभी पुलिसकर्मियों को बधाई दी। इस दौरान आईजी ने प्रभारी निरीक्षक से कहा कि वह इस उपलब्धि के लिए मुंह मांगा ईनाम मांग सकते हैं।
आईजी की बात सुनते ही सभी पुलिसकर्मी थाना प्रभारी की तरफ देखने के लगे कि आखिर वह क्या मांगते हैं। इस पर प्रभारी निरीक्षक ने कुछ ऐसा मांग लिया, जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी। थाना प्रभारी अजय गौतम ने कहा कि थाने में चार सिपाही निलंबित चल रहे हैं। अगर उन्हें बहाल कर दिया जाए तो मेरे लिए इससे बड़ा इनाम और कुछ नहीं हो सकता है। यह सुन सभी पुलिसकर्मी भावुक हो गए। आईजी प्रभारी निरीक्षक की मांग सुनकर पहले तो मुस्कुराए फिर एसएसपी को आदेश देकर कहा कि सभी को बहाल कर दें। थाना प्रभारी मांग अब चर्चा का विषय बनी हुई है।
Published on:
05 Dec 2020 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
