9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Moradabad: कलयुगी बेटे ने पिता की हत्या कर संदूक में बंद कर दी लाश, वजह है चौंकाने वाली

Highlights -मझोला के कुन्दनपुर मोहल्ले में में रहता है पूरा परिवार -मृतक दोनों बेटों के साथ सब्जी का ठेला लगाकर करता है जीवन यापन -एक बेटे ने शराब के लिए मांगे थे पैसे, जिस पर मृतक ने कर दिया था इंकार -पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ

2 min read
Google source verification
father_murder.jpg

मुरादाबाद: शहर के मझोला थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें कलयुगी बेटे ने शराब के लिए पैसे न देने पर अपने पिता की गला घोंटकर हत्या (Murder) कर दी। यही ने आरोपी ने पिता (Father) की लाश को घर के ही एक संदूक (Box) में बंद कर दिया और शुक्रवार शाम से ढूंढने का नाटक कर रहा था। जब संदूक खोलकर परिजनों ने देखा तो होश उड़ गए। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम (Postmartam) के लिए भेज दिया है।

'ऑन ड्यूटी कोविड-19 स्पेशल' लिखे ट्रक से पुलिस ने एक करोड़ का गांजा पकड़ा, मेरठ ला रहे थे तस्कर

शराब के लिए पैसे न देने पर की हत्या

कुन्दनपुर निवासी महेंद्र सिंह बेटे बंटी और विक्की के साथ सब्जी का ठेला लगाकर जीवन यापन करते थे। शनिवार दोपहर भगवती देवी ने अपने कमरे का संदूक खोला तो लाश को देखकर चीख निकल गई। इसके बाद हत्या का पता चला। शव पर गला घोंटने के निशान था और शरीर के कई हिस्सों पर सूजन थी। लाश देख भगवती के शोर मचाने पर भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। भगवती ने बताया कि शराब के पैसे मांगने पर विक्की ने उसके साथ भी मारपीट की थी। उसने विक्की पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि विक्की ने ही शराब के रुपये नहीं देने पर हत्या कर दी और शव को संदूक में छिपा दिया। शाम को घर पर खाना खाने के दौरान पिता के नहीं होने पर सभी ने खोजबीन की। बंटी ने रिश्तेदारी में भी फोन करके पूछा। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है। घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा है। घर पर उसकी पत्नी भी नहीं थी।

Lockdown 4.0: राशन बांटने को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद और भाजपा में मची तकरार

संदूक में छिपा दी लाश

इंस्पेक्टर मझोला के मुताबिक आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया गया है, उसने ही पिता की हत्या कर लाश को संदूक में बंद कर दिया था। परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग