
आजम खान को लेकर सपा ने लड़ाई तेज की।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को जिस मामले में विधायकी गई थी। उस मामले अब वह बरी हो गए हैं। इसके बाद से अब सपा ने आजम खान को लेकर मोर्चा खोल दिया है। सपा के 21 नेताओं का डेलेगेशन कल मुरादाबाद कमिशनर एके सिंह से मिलने जाएगा। 21 नेताओं के डेलेगेशन में 3 सांसद और 11 विधायक शामिल हैं।
हेट मामले में आजम खान को कोर्ट ने बरी करते हुए डीएम के खिलाफ सख्ता टिप्पणी की थी। गवाह ने कोर्ट में कहा कि जो अभी कमीश्नर हैं वह उस समय रामपुर के डीएम थे। सपा ने कमीश्नर से डीएम के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करेंगे।
यह भी पढ़ें: UP Politics: अखिलेश यादव ने बनाई नई रणनीति, बहुमत ना होने के बावजूद MLC का चुनाव लड़ेंगी सपा
“मैंने तहरीर दी, वो जिला निर्वाचन अधिकारी के दबाव में लिखवाई”
सपा नेता आजम खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने वाले अधिकारी अनिल चौहान ने कोर्ट में बयान दिया है कि, ‘जो मैंने तहरीर लिखवाई थी, वो जिला निर्वाचन अधिकारी के दबाव में लिखवाई थी। जिसके बाद कोर्ट की तरफ से सुनाये गए ऑर्डर में लिखा है कि, ‘अगर DM के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की थी तो वे खुद उचित कार्रवाई कर सकते थे। उन्होंने खुद ऐसा न करके अनिल चौहान पर दबाव डालकर ये मुकदमा दर्ज करवाया।’
मामला क्या था?
साल 2019 में आजम खान ने रामपुर से लोकसभा का चुनाव का लड़ा था। इस दौरान उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन और भड़काऊ भाषण देने के कई मामले दर्ज हुए थे। ऐसे ही एक मामले में रामपुर MP/MLA कोर्ट ने आजम को 3 साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद आजम की विधानसभा सदस्यता चली गई थी। जिसके बाद चुनाव में वहां BJP के आकाश सक्सेना विधायक बने हैं।
Updated on:
26 May 2023 08:13 pm
Published on:
26 May 2023 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
