आजम खान को लेकर सपा ने मोर्चा खोला, 3 सांसद और 11 विधायकों की टीम मुरादाबाद कमीश्नर से मिलने जाएंगे
मुरादाबादPublished: May 26, 2023 08:13:10 pm
आजम खान को लेकर सपा ने मोर्चा खोल दिया है। इसी सिलसिले में 21 नेताओं का डेलेगेशन कल मुरादाबाद कमिशनर से मिलने जाएगा और डीएम पर कार्रवाई की मांग करेगा।


आजम खान को लेकर सपा ने लड़ाई तेज की।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को जिस मामले में विधायकी गई थी। उस मामले अब वह बरी हो गए हैं। इसके बाद से अब सपा ने आजम खान को लेकर मोर्चा खोल दिया है। सपा के 21 नेताओं का डेलेगेशन कल मुरादाबाद कमिशनर एके सिंह से मिलने जाएगा। 21 नेताओं के डेलेगेशन में 3 सांसद और 11 विधायक शामिल हैं।