
SP Leader Dr. S T Hasan
SP Leader on Love Jihad: समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व लोक सभा संसद डॉ सैयद तुफैल हसन ने मुस्लिम युवाओं को इश्क-मोहब्बत का पाठ पढ़ाया। डॉ एसटी हसन ने कहा कि मुस्लिम लोगों को हिंदू के त्योहारों में नहीं जाना चाहिए। हिंदू त्योहारों का उसूल अलग है और मुस्लिम त्यहारों का उसूल अलग है।
सपा नेता डॉ हसन ने कहा कि मुस्लिम बच्चों से मैं कहना चाहता हूँ कि आज के हालात देखिये। आज वो हालात नहीं हैं जो आज से दस साल पहले हुआ करता था। ऐसे धार्मिक आयोजनों में मुसलमान बच्चो को नहीं जाना चाहिए। इस्लाम के अलग उसूल हैं और हिंदुत्व के अलग उसूल हैं। क्यों बिना वजह जा के अपनी बेइज्जती कराते हैं।
अब हर तरह से मुस्लिम युवा को फंसाने की कोशिश होती है। लव जिहाद एक इतनी बड़ी सजा हो गयी है आज के दौर में। अगर किसी को किसी से इश्क़-मोहब्बत हो जाए तो वो लव जिहाद में फंस जाता है और उसकी जिंदगी तबाह हो जाती है। मेरी सलाह ये है मुसलमान बच्चों से कि वो हिन्दू लड़की को अपनी बहन की तरह समझे। किसी लव या इश्क़ के चक्कर में ना पड़े वरना जिंदगी तबाह हो जाएगी।
Published on:
02 Oct 2024 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
