
Ramesh Bidhuri Remark: सपा सांसद एसटी हसन ने बीजेपी पर साधा निशाना
SP MP ST Hasan Statement Against Ramesh Bidhuri Remark: बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने संसद में बीएसपी के नेता दानिश अली पर विवादित टिप्पणी की। इसको लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच दानिश अली ने शुक्रवार को कहा 'क्या यही संस्कृति और आचरण राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ की शाखाओं में सिखाया जाता है? उन्होंने कहा कि बीजेपी की कथनी और करनी में फर्क नहीं होता तो उनके साथ इस तरह का व्यवहार नहीं होता।
विवादित टिप्पणी पर बहुजन समाज पार्टी के सांसद ने कहा कि मेरी जनता ने मुझे हेट स्पीच सुनने के लिए सदन में नहीं भेजा है। मुझे उम्मीद है कि स्पीकर इस मामले में कार्रवाई करेंगे। अगर स्पीकर एक्शन नहीं लेंगे तो मैं सदन की सदस्यता छोड़ने पर विचार कर सकता हूं।
तो वहीं सपा सांसद एसटी हसन ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि आज राजनीति का स्तर इस कदर गिर गया कि लोकतंत्र के मंदिर में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। यह शर्मनाक है, और कहा कि अगर यह राजनीति इसी तरह से चलती रही तो हिंदुस्तान बर्बादी की कगार पर होगा। जिस तरह के अल्फ़ाज़ संसद में इस्तेमाल किए गए हैं। यह संसद का अपमान है, उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी बातों पर MP को सस्पेंड कर दिया जाता है। मगर इस विवादित टिप्पणी पर सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। यह राजनीतिक षड्यंत्र है।
बीजेपी पर निशाना साधते हुए सांसद एसटी हसन ने कहा कि यह लोग मुस्लिम आबादी को यह दिखाना चाहते हैं कि हिंदुस्तान में इस कौम की कोई वैल्यू नहीं है। इस तरह की राजनीति देश को डुबाने का काम कर रही है।
Published on:
23 Sept 2023 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
