
UP Police
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुरादाबाद moradabad news जरा साेचिए अगर पुलिस up police
ही अपराधियाें के साथ बैठकर चाय पीने लगे और उन्हे अवैध धंधे करने की छूट देने के साथ-साथ उन्हे सरंक्षण देने लगे ताे क्या हाेगा ? ऐसा ही एक मामला मुरादाबाद में सामने आया है। यहां चाैकी प्रभारी प्रभारी पर गोकश काे सरंक्षण देने के आरोप लगे हैं।
मामला खुलने पर एसएसपी SSP Moradabad ने सख्त एक्शन लिया और चाैकी प्रभारी समेत तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित suspended कर दिया। आरोपों के अनुसार चाैकी प्रभारी क्षेत्रीय अपराधी प्रवृत्ति के लाेगाें से मिला हुआ था और कथित तौर पर उनसे रिश्वत लेकर उन्हे अवैध धंधे करने की छूट दे रहा था। इन्ही आरोपों में एसएसपी ने चौकी प्रभारी काे सस्पेंड करते हुए तीनाें पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच बैठा दी है। अब जांच रिपाेर्ट आने तक तीनाें पुलिसकर्मी सस्पेंड रहेंगे और अगर जांच में और तथ्य भी सामने आते हैं ताे इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी हाेगी।
मुरादाबाद एसएसपी प्रभार चौधरी ने मझाैला थाना क्षेत्र की चौकी जयंतीपुर प्रभारी मनाेज कुमार समेत इसी पुलिस चाैकी पर तैनात दाे पुलिसकर्मी अर्जुन कुमार व टीनूपाल काे निलंबित किया है। इन तीनों पर गोकशी करने वालों काे सरंक्षण देने के आरोप लगे हैं। एसएसपी ने इस पूरे मामले की प्राथमिक जांच एएसपी से कराई थी। प्राथमिक जांच में सामने आया कि तीनाें पुलिसकर्मियों का गोकश के साथ उठना-बैठना था। इतना ही नहीं वह चाैकी प्रभारी काे रिश्वत भी देता था। जांच में यह भी सामने आया कि चाैकी प्रभारी के क्षेत्र में चरस और स्मैक का कारोबार भी काफी बढ़ गया था।
Updated on:
12 Apr 2021 03:07 pm
Published on:
12 Apr 2021 08:52 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
