5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोकश से दोस्ती रखने पर चाैकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित

मुरादाबाद एसएसपी ने चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों का निलंबित कर दिया है। तीनाें पर अपराधियाें काे सरंक्षण देने के आरोप हैं।

2 min read
Google source verification
UP Police

UP Police

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मुरादाबाद moradabad news जरा साेचिए अगर पुलिस up police
ही अपराधियाें के साथ बैठकर चाय पीने लगे और उन्हे अवैध धंधे करने की छूट देने के साथ-साथ उन्हे सरंक्षण देने लगे ताे क्या हाेगा ? ऐसा ही एक मामला मुरादाबाद में सामने आया है। यहां चाैकी प्रभारी प्रभारी पर गोकश काे सरंक्षण देने के आरोप लगे हैं।

यह भी पढ़ें: मास्क पर रोका तो महिला डॉक्टर ने बीच बाजार पुलिसकर्मियों से पूछा ऐसा प्रश्न सबकी बोलती हाे गई बंद

मामला खुलने पर एसएसपी SSP Moradabad ने सख्त एक्शन लिया और चाैकी प्रभारी समेत तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित suspended कर दिया। आरोपों के अनुसार चाैकी प्रभारी क्षेत्रीय अपराधी प्रवृत्ति के लाेगाें से मिला हुआ था और कथित तौर पर उनसे रिश्वत लेकर उन्हे अवैध धंधे करने की छूट दे रहा था। इन्ही आरोपों में एसएसपी ने चौकी प्रभारी काे सस्पेंड करते हुए तीनाें पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच बैठा दी है। अब जांच रिपाेर्ट आने तक तीनाें पुलिसकर्मी सस्पेंड रहेंगे और अगर जांच में और तथ्य भी सामने आते हैं ताे इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी हाेगी।

यह भी पढ़ें: संक्रमण के खतरे के बीच यहां सस्ते में मिल रही ताजी हरी सब्जियां, खूब खाओं से बनाओं

मुरादाबाद एसएसपी प्रभार चौधरी ने मझाैला थाना क्षेत्र की चौकी जयंतीपुर प्रभारी मनाेज कुमार समेत इसी पुलिस चाैकी पर तैनात दाे पुलिसकर्मी अर्जुन कुमार व टीनूपाल काे निलंबित किया है। इन तीनों पर गोकशी करने वालों काे सरंक्षण देने के आरोप लगे हैं। एसएसपी ने इस पूरे मामले की प्राथमिक जांच एएसपी से कराई थी। प्राथमिक जांच में सामने आया कि तीनाें पुलिसकर्मियों का गोकश के साथ उठना-बैठना था। इतना ही नहीं वह चाैकी प्रभारी काे रिश्वत भी देता था। जांच में यह भी सामने आया कि चाैकी प्रभारी के क्षेत्र में चरस और स्मैक का कारोबार भी काफी बढ़ गया था।

यह भी पढ़ें: मर्सिडीज से पर्चा दाखिल करने पहुंचा प्रत्याशी, सवा करोड़ रुपये है कार की कीमत

यह भी पढ़ें: आजकल क्यों लग रहे हैं कुछ भी छूने से बिजली जैसे करंट के झटके ? एक्सपर्ट से जानिए वजह

यह भी पढ़ें: UP मामूली गलती पर छोटी बहन की पीट-पीटकर हत्या, शव नाले में दबाया तो ऐसे खुली वारदात


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग