7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी समारोह के दौरान दो पक्षों में खूनी संघर्ष, पथराव में महिलाओं समेत अाधा दर्जन से ज्यादा घायल

रामपुर में शादी समारोह में कार पार्किंग को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

2 min read
Google source verification
Rampur

शादी समारोह के दौरान दो पक्षों में खूनी संघर्ष, पथराव में महिलाओं समेत अाधा दर्जन से ज्यादा घायल

रामपुर. निजी होटल के गेट के सामने सड़क पर कार पार्किंग को लेकर एक बारात में आए लोगों और स्थानीय लोगों के बीच जमकर ईंट, पत्थर चले। इस पत्थरबाजी में महिलाओं समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। जबकि एक बीएमडब्ल्यू समेत तीन वाहन छतिग्रस्त हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं क्षतिग्रस्त वाहनों को थाने भिजवाया।

बसपा सुप्रीमाे मायावती का बड़ा खुलासा, इसलिए गठबंधन के साथ नहीं अकेले चुनाव लड़ेगी बसपा

दरअसल, मुरादाबाद जिले के मूंढापांडे थाना क्षेत्र की एक लड़की ओर रामपुर के एक लड़के का निकाह कोतवाली गंज इलाके के एक निजी होटल में था। निकाह की रस्में चल रही थीं कि अचानक एक स्थानीय कार चालक ने अपनी कार होटल के सामने खड़ी कर दी। इसका दुल्हन पक्ष के लोगों ने विरोध किया तो कार चालक की दुल्हन के परिजनों से कहासुनी हो गई। इसके बाद देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि स्थानीय लोग और बाराती आमने-सामने आ गए और दोनों ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई। करीब आधा घंटे तक चले इस पथराव में महिलाओं समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।। जबकि एक बीएमडब्ल्यू समेत तीन गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। पत्थरबाजी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और क्षतिग्रस्त वाहनों को थाने भिजवाया।

योगी मंत्रिमंडल का विस्तार कल, वेस्ट यूपी का ये तेजतर्रार नेता भी बनेगा मंत्री!

दुल्हन के परिजनों का अारोप है कि करीब दर्जनभर हमलावर होटल के अंदर घुस आए। उन्होंने महिलाओं के साथ मारपीट की और नगदी व जेवर समेत तीन लाख का माल लेकर फरार हो गए हैं। इस मामलेे में सीओ सिटी ओपी आर्या ने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिलने पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

पूर्व सपा महासचिव अमर सिंह ने बोला आजम खान पर हमला, कह दी ये बड़ी बात, देखें वीडियो-


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग