Student dies in bus race in Moradabad: बुधवार सुबह मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा-मुरादाबाद हाईवे पर सवारी उठाने की होड़ में दो निजी बसों के बीच प्रतिस्पर्धा चल रही थी। इसी दौरान एक बस तेज रफ्तार में ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस दर्दनाक हादसे में भरतावाला गांव निवासी किसान योगेंद्र सिंह के 15 वर्षीय बेटे दीपांशु की मौके पर ही मौत हो गई। दीपांशु नौवीं कक्षा का छात्र था और अपनी मां मुनेश देवी के साथ बस में सफर कर रहा था। हादसे में मुनेश देवी समेत कुल 10 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से छह को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर दो घंटे तक जाम लगा दिया और बस चालक की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान ट्रैवल कंपनी की दो अन्य बसों को रोककर खाली कराया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने बस चालकों की लापरवाही को हादसे का कारण बताया।
दीपांशु की मौत गर्दन कटने से हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, हादसे के जिम्मेदार बस चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। घायलों का इलाज जारी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।
Published on:
18 Jun 2025 12:25 pm