24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश की पहली मेक इन इंडिया T18 ट्रेन का ट्रायल शुरू, पहले ही दिन इतनी स्पीड से दौड़ी

सुबह 10:15 मिनट पर अत्याधुनिक तकनीक से लैस T18 ट्रेन मुरादाबाद यार्ड से नजीबाबाद के लिए रवाना हो गयी।

less than 1 minute read
Google source verification
moradabad

देश की पहली मेक इन इंडिया T18 ट्रेन का ट्रायल शुरू, पहले ही दिन इतनी स्पीड से दौड़ी

मुरादाबाद: आखिरकार देश की पहली मेक इन इंडिया ट्रैक पर आ ही गयी। जी हां आज सुबह 10:15 मिनट पर अत्याधुनिक तकनीक से लैस T18 ट्रेन मुरादाबाद यार्ड से नजीबाबाद के लिए रवाना हो गयी। आरडीएसओ की टीम और चेन्नई से आई इंजीनियरिंग टीम ट्रेन में संयंत्र लगाकर रवाना हुई है। जिसमें आज पहले चरण में ट्रेन 30 की स्पीड से चलेगी उसके बाद 60 फिर 90 किमी प्रति घण्टा और 130 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेगी।

बड़ी खबर: अब भाजपा के हिस्से से छिटका ये बड़ा वोट बैंक, इन्होंने विपक्षी पार्टी को दिया समर्थन


ये तकनीक
ट्रेन के साथ आये सीनियर इंजीनियर एल नरसिम्हा ने बताया कि ट्रेन ट्रायल के लिए तैयार है। इसमें बिल्कुल नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। हर कोच में wifi और स्क्रीन के साथ ऑडियो सिस्टम लगा है। साथ ही एक्सक्यूटिव कोच में ऑटोमैटिक सीट है। जो 360 डिग्री पर घूम सकेगी। अभी ट्रेन को ट्रायल पर परखा जाएगा। मंगलवार से ट्रेन का अधिकृत ट्रायल शुरू होगा।

VIDEO: मेरठ में कमल संदेश यात्रा में भाजपा कार्यकर्ताआें ने लगाए ये नारे

इस रूट पर चलेगी

यहां बता दें कि ये देश की पहले सेमी हाई स्पीड ट्रेन मेक इन इंडिया है। रेलवे के चेन्नई संसथान में रेलवे इंजीनियरों ने इसे तैयार किया है। पहले चरण के ट्रायल के लिए मुरादाबाद रेल डिवीज़न का चयन किया गया है। यहां अधिकतम 130 की स्पीड के ट्रायल के बाद ट्रेन को कोटा मुंबई रूट पर 160 से 200 की स्पीड पर ट्रायल किया जायेगा। ट्रायल सफल होने के साथ ही इसे सबसे दिल्ली भोपाल रूट पर चलाया जायेगा।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग