
भूत-प्रेत का साया बताकर तांत्रिक ने देवरानी-जेठरानी के साथ किया बलात्कार
मुरादाबाद: आज हम भले ही 21वीं सदी के अविष्कारों के साथ आगे बढ़ने की बात कर रहे हों। लेकिन हमारे समाज और आसपास होने वाली कुछ घटनाएं हमारी शिक्षा वैज्ञानिक सोच को लेकर सवाल खड़े करते हैं। जी हां कुछ ऐसा ही मामला जनपद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में सामने आया है। यहां तंत्र मन्त्र के नाम पर एक तांत्रिक ने देवरानी और उसकी जेठानी के साथ बलात्कार किया और फरार हो गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है।
ऐसे बनाया शिकार
थाना क्षेत्र के गांव शरीफ नगर निवासी ग्रामीण की पत्नी को पडोसी राज्य उत्तराखंड के जसपुर निवासी आरोपी तंत्री हरिराज ने कोई भूत प्रेत का साया बताया और कहा कि वो उसे आकर सही कर देगा। जिसके लिए रात में पूजा करनी पड़ेगी। शिकायत के मुताबिक तांत्रिक 23 जुलाई की रात में ग्रामीण के घर पहुंचा और उसे शमसान से तंत्र विद्या का सामान लेने भेज दिया और उसकी पत्नी को कोई नशीला पदार्थ सुंघाकर बलात्कार किया। यही नहीं तांत्रिक ने उसकी देवरानी को भी बेहोश कर बलात्कार किया और वहां से फरार हो गया। दोनों पीड़ीताओं ने परिजनों को आपबीती सुनाई।
पुलिस ने लिया एक्शन
पुलिस में आरोपी के खिलाफ शिकायत की गयी। जिस पर पुलिस ने मुकदम दर्ज कर आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी को झाडफूंक के लिए ग्रामीण ने घर बुलाया था तभी उसने वारदात को अंजाम दिया था।
अधिकारी बोले होगी सख्त कार्यवाही
एसपी देहात उदय शंकर सिंह ने बताया की पुलिस में दर्ज शिकायत के आधार पर नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा जो भी बिंदु जांच के दौरान आयेंगे उसके हिसाब से कार्यवाही की जाएगी।
पहले भी हो चुकी हैं वारदातें
यहां बता दें कि जनपद और आसपास के इलाकों में पहले भी इस तरह की वारदातें हो चुकी हैं। जिसमें खुद को तांत्रिक बताकर इस तरह के आरोपी भोले भाले लोगों को न सिर्फ ठग चुके बल्कि साथ उनके साथ इस तरह की दिल दहला देने वाली वारदात को भी अंजाम दिया है।
Published on:
26 Jul 2018 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
