13 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Moradabad: शिक्षक की गोली मारकर हत्या, जंगल में मिला शव, आंख के पास मारी गोली, बदहवास हुए घरवाले

Moradabad Murder News: शव की पहचान होते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। पत्नी गुड्डो, बेटा अमन और बेटी दिव्यांशी बेसुध हो गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। गांव और मोहल्ले में मातम का माहौल है।

Teacher shot dead in Moradabad
Moradabad: शिक्षक की गोली मारकर हत्या | Image Source - Social Media

Teacher shot dead in Moradabad: यूपी के मुरादाबाद जिले के बिलारी क्षेत्र में एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान प्रवीण सिंह उर्फ सीटू (45) के रूप में हुई है, जो परिषदीय विद्यालय में शिक्षक थे। उनका शव रविवार सुबह थाना सोनकपुर क्षेत्र के रामपुरा धतरारा गांव के जंगल में पड़ा मिला।

आंख के पास मारी गई गोली

प्रवीण सिंह के सिर में आंख के बराबर से गोली मारी गई थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही थाना सोनकपुर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए।

शनिवार शाम निकले थे घर से

परिजनों के अनुसार, प्रवीण सिंह शनिवार शाम बाइक से घर से निकले थे और कुछ देर में लौटने की बात कहकर गए थे। लेकिन रात भर वापस नहीं लौटे। सुबह जंगल में उनका शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया।

कोई रंजिश नहीं, खेत की जमीन थी

मूल रूप से प्रवीण सिंह थाना सोनकपुर के रमपुरा धतरारा गांव के रहने वाले थे, लेकिन वह पिछले 15 वर्षों से अपनी पत्नी गुड्डो, बेटे अमन और बेटी दिव्यांशी के साथ चंदौसी के अशोकनगर मोहल्ले में रह रहे थे। उनके पास पैतृक गांव में करीब 15 बीघा कृषि भूमि भी है।

मौके से मोबाइल और नकदी बरामद

पुलिस के अनुसार, मौके से शिक्षक का मोबाइल और 3100 रुपये की नकदी बरामद हुई है। वहीं, परिजनों का कहना है कि प्रवीण की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।

परिजनों में मचा कोहराम, मंजर देख बदहवास हुए घरवाले

शव की पहचान होते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। पत्नी गुड्डो, बेटा अमन और बेटी दिव्यांशी बेसुध हो गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। गांव और मोहल्ले में मातम का माहौल है। शिक्षक की मां और अन्य रिश्तेदार शव को देखकर बार-बार बेहोश हो रहे थे। घटना की खबर सुनकर आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंच गए और परिजनों को सांत्वना देने की कोशिश करने लगे।

पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है और हर पहलू से मामले को खंगाला जा रहा है।