
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में बिना कपड़ों के भागती नाबालिग लड़की का हैरान करने वाला वीडियो वायरल हुआ है। लड़की निर्वस्त्र हालत में सड़क पर भाग रही है, लेकिन कोई उसकी मदद को नहीं आ रहा है। उल्टा उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि वीडियो किशोरी से गैंगरेप के बाद भागते समय का है। हालांकि इस मामले एसएसपी के आदेश पर भोजपुर थाना पुलिस ने 7 सितंबर को ही आरोपी अजय, नितिन, नौशे अली, इमरान और कपिल के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज किया था। इस मामले में एक आरोपी नौशे अली को पुलिस गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेज चुकी है।
अब घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि पीड़िता के पिता अदालत में बयान देकर घटना से इनकार कर चुके हैं। उन्होंने कोर्ट में बेटी को मानसिक रूप से बीमार भी बताया था। साथ ही प्रधानी की रंजिश में बदले के लिए की गई साजिश भी बताया। इस घटना का कुछ संगठनों ने भी विरोध किया था। आरोप है कि पुलिस मामले को दबाने में जुटी है।
ये है पूरा मामला
पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया था कि 1 सितंबर 2022 को इस्लाम नगर रंपपुर में छड़ी मेला था। मानसिक रूप से बीमार किशोरी भी मेले में जा रही थी। उसी दिन शाम को रास्ते में दो बाइकों सवार इस्लामनगर के रहने वाले नौशे अली, इमरान नितिन, कपिल और अजय जबरदस्ती किशोरी को बाइक पर बिठाकर सैदपुर खद्दर के जंगल में ले गए और गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। किशोरी की चीख सुन किसान रईस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को फटकारा तो वे भाग निकले। इसके बाद किशोरी बिना कपड़े के ही सड़क के रास्ते घर पहुंची। पीड़िता के फूफा ने बताया कि जब उन्होंने आरोपियों के घर जाकर विरोध किया, तो उन्होंने कहा कि मामला पंचायत में निपटाएंगे। वहीं पंचायत नहीं कराने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।
साढ़े तीन हजार लोगोंं ने किया रीट्वीट
बता दें कि 20 सितंबर को दिल्ली की एक महिला पत्रकार ने मुरादाबाद पुलिस को टैग करते हुए ट्विटर पर किशोरी का वीडियाे शेयर करते हुए लिखा है कि वह चीखती रही, चिल्लाती रही पर इमरान, नौशे और अन्य ने गैंगरेप करने के बाद नाबालिग बच्ची को निर्वस्त्र सड़क पर दौड़ने के लिए मजबूर किया, अब बाहुबली आरोपी परिवार को मैनेज कर रहे हैं। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे 3500 लोग रीट्वीट कर चुके हैं।
पिता बोले- बहनोई ने झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई
वहीं, अब इस मामले में किशोरी के पिता ने कहा है कि यह सब झूठ है। बेटी के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि गांव में सस्ते गल्ले की दुकान, जमीन और प्रधानी के चुनाव को लेकर एक पक्ष से विवाद चल रहा है। ठाकुरद्वारा निवासी उनके बहनोई ने झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मेरी बेटी की दिमागी हालत ठीक नहीं है। वह अपने कपड़े खुद भी फाड़ लेती है।
एसएसपी बोले- जांच के बाद होगी कार्रवाई
एसएसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। घटना की जांच चल रही है। पीड़िता के परिजनों ने पुलिस और अदालत के सामने दिए बयान में घटना से इनकार किया है। वीडियो वायरल होने पर मामले की संवेदनशीलता को देख प्राथमिकी दर्ज कर जांच कराई जा रही थी। मेडिकल में मारपीट या जबरदस्ती की पुष्टि नहीं हुई है। जांच के बाद जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई होगी।
Updated on:
22 Sept 2022 01:32 pm
Published on:
22 Sept 2022 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
