21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Moradabd News: मुरादाबाद में ड्रोन और चोरी से दहशत, पुलिस हुई अलर्ट, बनाई गईं दो पुलिस टीमें

Moradabd News: यूपी के मुरादाबाद में पिछले कुछ दिनों से रहस्यमयी ड्रोन उड़ने और चोरी की घटनाओं की अफवाहों के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। हर थाने में दो-दो टीमें बनाई गई हैं और गांवों में जाकर लोगों से बातचीत कर उन्हें सतर्क रहने और अफवाहों से बचने की सलाह दी गई है।

2 min read
Google source verification
Terror due to drones and theft in Moradabd

Moradabd News: मुरादाबाद में ड्रोन और चोरी से दहशत | Image Source - Social Media

Terror due to drones and theft in Moradabd: मुरादाबाद जिले में पिछले सात दिनों से गांवों के ऊपर मंडराते रहस्यमयी ड्रोन और चोरों की आशंका से दहशत फैल गई है। ड्रोन और चोरी की घटनाओं की खबरों के बाद पुलिस अब एक्शन में आ गई है। शनिवार को दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक पुलिस ने जिले के सभी गांवों में अभियान चलाया और ग्रामीणों से मुलाकात कर सतर्कता बरतने और अफवाहों से बचने की अपील की।

ड्रोन उड़ाने वालों की तलाश तेज

पुलिस ने हर थाना क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने वालों को पकड़ने के लिए दो-दो टीमें गठित की हैं। शुक्रवार रात एसपी सिटी और सीओ सिविल लाइंस खुद कई गांवों का दौरा कर हालात का जायजा लेने पहुंचे। गांवों में रहस्यमयी ड्रोन देखे जाने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। अब तक छजलैट, पाकबड़ा, कांठ से शुरू हुआ ड्रोन का सफर मूंढापांडे क्षेत्र तक पहुंच चुका है।

मूंढापांडे के खाइखेड़ा गांव में शुक्रवार रात ड्रोन मंडराता दिखा, जिसे ईंट भट्ठा संचालक नासिर हुसैन ने मोबाइल से रिकॉर्ड किया। वहीं डिलारी के ग्राम प्रधान उस्मान अली, गोधनपुर के प्रधान विक्की ठाकुर और समातल गांव के प्रधान संजीव कुमार ने भी लगातार दो दिनों से ड्रोन मंडराने की पुष्टि की है।

ग्रामीण बोले - ड्रोन के साथ संदिग्ध लोग भी दिखाई दे रहे हैं

आसकपुर गोपाल के प्रधान ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि अब ड्रोन के साथ कुछ संदिग्ध लोग भी गांवों में देखे जा रहे हैं। गिन्दौड़ा के प्रधानपति जितेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार रात ड्रोन उड़ता दिखा, उसके बाद कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिए, जिनका पीछा करने पर वे भाग निकले।

पुलिस की अपील - कानून हाथ में न लें

शनिवार को जिलेभर की पुलिस टीमों ने गांवों का भ्रमण किया और लोगों को समझाया कि वे कानून हाथ में न लें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें। पुलिस ने स्पष्ट किया कि ड्रोन उड़ाने वालों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

इसी बीच मझोला में प्रापर्टी डीलर के घर में चोरी

मझोला क्षेत्र के नया मुरादाबाद में एक प्रापर्टी डीलर संजीव कुमार के घर में चोरों ने सेंध लगा दी। घटना के समय परिवार हरिद्वार गया हुआ था। शुक्रवार को वापस लौटने पर घर में दो इन्वर्टर बैटरियां, एलईडी टीवी, प्रिंटर और सीसीटीवी का डीवीआर गायब मिला।

कामवाली ने फोन पर सूचना दी थी कि घर का दरवाजा खुला हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है। पुलिस को शिकायत देने के बाद मझोला थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग