
मुरादाबाद में आवारा पशुओं का आतंक..
Moradabad News In Hindi: मुरादाबाद जिले के डिलारी थाना क्षेत्र में जंगली कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। अलग-अलग क्षेत्रों से लगातार हमलों की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
बता दें कि ताजा मामला डिलारी थाना क्षेत्र के चटकाली गांव का है, जहां खेत पर गई दो मासूम किशोरियों पर तीन से चार जंगली कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। हमले में दोनों बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घटना उस समय हुई जब आठ वर्षीय रितु और सोनाली अपने मामा ऋषिपाल के साथ खेत पर गई थीं। मामा का छोटा भाई अमन खेत में पानी लगा रहा था, जबकि दोनों बच्चियां पास के पेड़ से शहतूत तोड़ रही थीं। तभी कुत्तों का झुंड अचानक वहां आ धमका और उन्हें घेरकर हमला कर दिया।
बच्चियों की चीख-पुकार सुनकर मामा ऋषिपाल तुरंत मौके पर पहुंचे और गांव के अन्य लोगों के साथ मिलकर बच्चियों को कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया। घायल अवस्था में उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
हमले के बाद गांव में भय का माहौल है। परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि जंगली कुत्तों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
Published on:
29 Apr 2025 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
