27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुरादाबाद में आवारा पशुओं का आतंक, दो किशोरियों को कुत्तों के झुंड ने नोच डाला, गांव में दहशत का माहौल

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में खेत पर गई दो मासूम किशोरियों पर जंगली कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं।

less than 1 minute read
Google source verification
Terror of stray animals in Moradabad

मुरादाबाद में आवारा पशुओं का आतंक..

Moradabad News In Hindi: मुरादाबाद जिले के डिलारी थाना क्षेत्र में जंगली कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। अलग-अलग क्षेत्रों से लगातार हमलों की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

खेत पर गईं मासूम बच्चियों पर हमला

बता दें कि ताजा मामला डिलारी थाना क्षेत्र के चटकाली गांव का है, जहां खेत पर गई दो मासूम किशोरियों पर तीन से चार जंगली कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। हमले में दोनों बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।

शहतूत खा रही थीं बच्चियां, अकेला पाकर किया हमला

घटना उस समय हुई जब आठ वर्षीय रितु और सोनाली अपने मामा ऋषिपाल के साथ खेत पर गई थीं। मामा का छोटा भाई अमन खेत में पानी लगा रहा था, जबकि दोनों बच्चियां पास के पेड़ से शहतूत तोड़ रही थीं। तभी कुत्तों का झुंड अचानक वहां आ धमका और उन्हें घेरकर हमला कर दिया।

मामा और ग्रामीणों ने मिलकर बचाया

बच्चियों की चीख-पुकार सुनकर मामा ऋषिपाल तुरंत मौके पर पहुंचे और गांव के अन्य लोगों के साथ मिलकर बच्चियों को कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया। घायल अवस्था में उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें:सपा सांसद जियाउर्रहमान की मुश्किलें बढ़ीं, अवैध निर्माण में 14 मई तक पेश करने होंगे पक्के सबूत

गांव में दहशत, ग्रामीणों ने की प्रशासन से सुरक्षा की मांग

हमले के बाद गांव में भय का माहौल है। परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि जंगली कुत्तों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।