27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में बदले मौसम के मिजाज, तापमान में उतार-चढ़ाव, 20 जिलों में बारिश के आसार, जानें मौसम अपडेट

UP Weather: यूपी के 20 जिलों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। 29 और 30 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कई स्थानों पर बारिश हो सकती है। हालांकि पूर्वी यूपी में अधिकतर जिलों में बारिश होने की संभावना है।

2 min read
Google source verification
There is a possibility of rain with thunderstorm in 20 districts of UP

यूपी के 20 जिलों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना

UP Weather Alert Today: उत्तर प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव होने लगा है। कहीं तेज धूप के साथ तापमान में वृद्धि हो रही है। तो कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश का दौर चल रहा है। वातावरण में नमी के चलते फिलहाल 2 अक्टूबर तक पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क ही रहेगा। लेकिन पूर्वी यूपी में बारिश हो सकती है। आज 28 सितंबर को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा और पूर्वी यूपी में एक या दो स्थानो पर बारिश, गरज के साथ बौछारे पड़ने की संभावना है।

2 अक्टूबर तक कहां-कहां होगी बारिश
28 सितंबर तक पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
28, 29 और 30 सितंबर को पश्चिमी यूपी में एक दो स्थानों पर बारिश की संभावना है, हालांकि पूर्वी यूपी में अधिकतर जिलों में बारिश होने की संभावना है।
30 सितंबर और 1 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने वाला है, जबकि इस दौरान पूर्वी यूपी में अधिकतर जगह बारिश हो सकती है।
उत्तर प्रदेश में 2 अक्टूबर तक पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क और पूर्वी यूपी की कुछ जगहों पर बारिश व गरज के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद हैं।

यह भी पढ़ें:बहनोई ने दी थी साले की सुपारी, इतने लाख के लिए रिश्ते हुए तार-तार, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

अब तक कहां कितनी हुई बारिश
उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक अब तक प्रदेश में 620.40 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जबकि औसतन बारिश का रिकॉर्ड 735.30 मिमी है। ऐसे में 1 जून से 28 सितंबर तक यूपी में 16% कम बारिश दर्ज की गई। पूर्वी यूपी के 33 में से 24 जिले रेड जोन में हैं। पूर्वी यूपी में महज 2 जिलों बाराबंकी में 55 और हमीरपुर में 21 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई।

आज इन जिलों में बारिश के आसार
यूपी मौसम विभाग के मुताबिक, आज गुरुवार को गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, मऊ, जौनपुर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़ गाजीपुर, अंबेडकर नगर, कौशांबी, चित्रकूट व आसपास के इलाकों में एक या दो जगहों पर बारिश हो सकती हैं।
प्रयागराज, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र में कुछ स्थानों पर बारिश का अनुमान है।
पश्चिमी यूपी के जिलों, आगरा, अलीगढ़, सहारनपुर, मेरठ, कानपुरऔर राजथी लखनऊ में भी आज मौसम शुष्क रहने का ही अनुमान है।
पश्चिमी विक्षोभ और एक चक्रवात के प्रभाव से उत्तर प्रदेश के पूर्वी भाग में आने वाले दिनों में वाराणसी, जौनपुर, भदोही, कुशीनगर और गोरखपुर के साथ ही पूर्वांचल में हल्की बारिश होने का अनुमान है।
गुरुवार को चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली और वाराणसी जिले में बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना है।
संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया और आजमगढ़ जिले में भी बिजली गिर सकती है।