29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather Rain: यूपी में इस दिन से फिर एक्टिव होगा मॉनसून, होगी झमाझम बारिश, जानें IMD अपडेट

UP Weather Rain News: भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 20 जुलाई के बाद यूपी में फिर से मानसून ऐक्टिव होगा। जिसके बाद अच्छी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
There will be heavy rain in UP from July 20

UP Weather Rain Update

UP Weather Rain Update: यूपी में फिर से गर्मी सताने लगी है। बीते दो दिनों में पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की भविष्यवाणी के बाद भी आसमान से छींटे नहीं पड़े। हालांकि कुछ जिलों में बादलों की आवाजाही बनी रही। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 2 से 3 तीनों तक पूरे यूपी में बारिश की उम्मीद दिखाई दे रही है।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 20 जुलाई के बाद यूपी में फिर से मानसून थोड़ा होगा। तब कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है। हालांकि अच्छी बारिश की उम्मीद जुलाई के अंतिम सप्ताह में दिखाई दे रही है। बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मानसून अपनी सामान्य स्थिति से अब दक्षिण की ओर शिफ्ट हो गया है, जिससे पूरे यूपी में बारिश पर ब्रेक लग गया है और तापमान में भी सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस तक का उछाल आया है।

बता दें कि बीते बुधवार यानी 17 जुलाई को यूपी के 12 जिलों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। बाकी के अन्य जिलों में धूप और उमस भरी गर्मी पूरे दिन लोगों को सताती रही। उधर दूसरी तरफ पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण गोरखपुर, प्रयागराज और वाराणसी में नदिया उफान पर हैं।