
कांवड़ यात्रा 2018: आज रात से इस दिन तक हाइवे पर नहीं दौड़ेंगे भारी वाहन
मुरादाबाद: सावन में कांवड़ यात्रा को लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा हरिद्वार व दिल्ली रोड पर रूट डायवर्जन किया गया है। ये डायवर्जन शुक्रवार रात से सोमवार दोपहर बाद तक रहेगा। इस दौरान भारी वाहन बदले हुए मार्ग से चलेंगे। वहीँ अंतिम सोमवार को वाहनों को शहर में पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। इसके लिए इस पूरे महीने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने खाका तैयार कर लिया है। जिसमें हर रूट पर वाहनों का डायवर्जन शामिल है।
इस प्रकार रहेगा वाहनों का डायवर्जन
बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन वाया रामपुर, शाहबाद,बिलारी, चंदौसी, नरोरा,डिवाई, शिकारपुर,बुलन्दशहर, हापुड़,गाजियाबाद होकर दिल्ली पहुंचेगे तथा इसी मार्ग से वापसी में दिल्ली से बरेली पहुंचेगे । रामपुर से मुरादाबाद की ओर आने वाले वाहन वाया शाहाबाद, बिलारी,कुन्दरकी होते हुये अस्थाई बस स्टैण्ड पंडित नंगला बाइपास कटघर पहुँचेगें तथा इसी मार्ग से वापस होकर रामपुर जायेगें।
मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन अस्थाई बस स्टैण्ड पंडित नंगला बाइपास कटघर से बिलारी, चंदौसी,बहजोई, नरौरा, डिवाई,शिकारपुर, बुलन्दशहर,हापुड़, गाजियाबाद होकर दिल्ली पहुंचेगे तथा इसी मार्ग से वापस आयेगें।
अमरोहा से रामपुर/बरेली की ओर जाने वाले वाहन कैलशा, बागड़पुर,डींगरपुर तिराहा पाकबड़ा से डींगपुर, कुन्दरकी,बिलारी, शाहाबाद होकर रामपुर पहुंचेगे तथा इसी मार्ग से वापस आयेगें।
मुरादाबाद से बिजनौर/हरिद्वार जाने वाले भारी वाहन/बसें काशीपुर तिराहा से ठाकुरद्वारा, जसपुर (उत्तराखण्ड),अफजलगढ़, धामपुर होते हुये बिजनौर व हरिद्वार जायेगें तथा इसी मार्ग से वापस आयेगें। यात्री बसों को छोड़कर अन्य भारी वाहनों को सिरसवां दोराहा तक ही आने दिया जायेगा।
बिजनौर रोड से बरेली/रामपुर जाने वाले हल्के वाहन कोठीवाल डेन्टल कालेज कट से ठाकुरद्वारा वाइपास होकर भोजपुर होते हुए काशीपुर तिराहा होते हुए रामपुर/बरेली जायेंगे।
इन जिलों के आते हैं कांवरिये
यहां बता दें कि मुरादाबाद की सीमा से बरेली रामपुर,लखीमपुर और उत्तराखंड के कई जिलो के कांवरिये कांवड़ लेने जाते हैं। ऐसे में पहले सोमवार को भले ही कम रश रहता हो लेकिन तीसरे और सोमवार को महानगर के कांवरिये हो जाने से ये संख्या एकाएक लाखों में पहुंच जाती है।
ऐसी रहेगी सुरक्षा
इस बार पुलिस ने कांवड़ यात्रा को लेकर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की है। जिसमें सिविल पुलिस के साथ साथ इंटेलिजेंस के जवान भी सादा वर्दी में तैनात रहेंगे और सीसीटीवी अव ड्रोन कैमरों से कांवड़ रूट की निगरानी होगी।
Published on:
27 Jul 2018 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
