28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Moradabad: सप्तक्रांति एक्सप्रेस का इंजन शंटिंग के दौरान हुआ डिरेल, टला बड़ा हादसा

Highlights -रेलवे स्टेशन पर बेपटरी हुआ इंजन -सप्तक्रांति एक्सप्रेस का था इंजन -मौके पर पहुंचे रेल अधिकारी -हादसे की जांच के दिए आदेश

less than 1 minute read
Google source verification
saptkranti.jpg

मुरादाबाद: आज देर शाम रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब यार्ड से शंटिंग के दौरान रेल इंजन प्लेटफार्म नम्बर तीन पर पटरी से उतर गया। गनीमत ये रही कि सिर्फ इंजन उतरा। इस घटना से पूरे रेल महकमे में हड़कंप मच गया। ये इंजन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की रामनगर जाने वाली बोगियों को लेने जा रहा था उस वक्त ये हादसा हुआ। फ़िलहाल रेल यातायात पूरी तरह से चालू है और इंजन को ट्रैक पर लाया जा रहा है। वहीँ हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं।

भारत बंद को लेकर फिर हुआ ऐलान, पुलिसकर्मियों की छुट्टी निरस्त, देखें वीडियो

इतने बजे हुआ हादसा
एडीआरएम एन एन सिंह के मुताबिक ये हादसा शाम 7:50 पर हुआ, यार्ड से इंजन बोगी लेने के लिए जा रहा था तभी प्लेटफोर्म नम्बर तीन पर इंजन डिरेल हो गया। सिर्फ इंजन ही था, लिहाजा फौरन ही रेस्कुए टीम भी मौके पर पहुंच गयी। और इंजन को वापस पटरी पर लाया जा रहा है। रेल संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।

गोकशी की सूचना मिलते ही पहुंच गए बजरंग दल और आरएसएस के कार्यकर्ता, इसके बाद दिखा हैरान करने वाला मंजर, देखें वीडियो

अधिकारीयों पर उठ रहे सवाल
यहां बता दें कि महज इंजन बेपटरी होने से भले ही बड़ा हादसा टल गया हो, लेकिन इसने स्थानीय रेल अफसरों की पोल जरुर खोल दी है। क्यूंकि ट्रैक मेंटिनेंस के नाम पर मंडल से गुजरने वाली 48 ट्रेनें इस समय निरस्त हैं और ये हादसा मुख्य स्टेशन पर हुआ, जिससे सतर्कता की पोल खुल गयी। अगर यात्री ट्रेन होती या स्पीड से गुजरती ट्रेन होती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।