Video: ट्रेन में TTE का रिश्वत लेने का वीडियो; देखिए यात्री से किस तरीके से कर रहा बात
Nauchandi Express Train Video Viral: TTE का ट्रेन में वसूली करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।वीडियो में दिख रहा है कि टीटीई यात्री से पूछ रहा है कि आपको हापुड़ उतरना है या मेरठ या फिर मुजफ्फरनगर। यात्री से रुपए लेने के बाद वह अपना टैबलेट दिखाते हुए बोल रहा है कि अब चार्ट वाला सिस्टम गया। आप आराम से सो जाएं। यात्री पूछता है कि रास्ते में कोई और तो परेशान नहीं करेगा इस बार टीटीई कहता है कि मेरी पूरी गारंटी है। वी‌डिया प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस का बताया जा रहा है। वीडियो सही पाए जाने के बाद टीटीई को निलंबित कर दिया गया है।