
चार लड़के ट्रक में लगा रहे थे धक्का, चारों फड़फड़ा के जमीन पर गिरे,दो की हो गयी मौत,दो अस्पताल में, वजह कर देगी हैरान
मुरादाबाद: जनपद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में आज सुबह उस समय हडकम्प मच गया। जब हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गयी जबकि दो गम्भीर रूप से झुलस गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा उस वक्त हुआ जब खराब पड़े ट्रक को स्टार्ट करने के लिए धक्का लगते समय ट्रक हाईटेंशन लाइन से टकरा गया और उसमें करेंट उतर आया। घटना से ग्रामीण बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोशित हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाबुझा कर शांत किया।
ट्रक में लगा रहे थे धक्का
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के सिरसाखेड़ा गांव में खड़ा एक ट्रक स्टार्ट नहीं हुआ तो गांव के चार युवक ट्रक स्टार्ट करने के लिए आये और खड़े ट्रक को धक्का लगाकर स्टार्ट करने की कोशिश करने लगें। इसी दौरान पोल पर झूल रहें हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में ट्रक आ गया और ट्रक में करेंट उतरने से चारों युवक झुलस गए। ग्रामीण युवकों को इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने शाहिद और नावेद को मृत घोषित कर दिया और दो घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा गया है।
गांव में पसरा मातम
सिरसाखेड़ा गांव में हुए इस हादसे के बाद मातम पसरा हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि कई बात शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी मूकदर्शक बनें रहे। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग रखी है। सिरसाखेड़ा गांव के पास हाईटेंशन लाइन की ऊंचाई काफी कम है और कई जगहों पर यह जमीन से काफी पास है।
शिकायत के बाद होगी कार्यवाही
हादसे में दो युवकों की मौत के बाद पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गयी है। पुलिस के मुताबिक करेंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हुई है। परिजनों द्वारा कोई शिकायत नहीं की गयी है। शिकायत के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
Published on:
19 Oct 2018 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
