25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमएस धोनी की जगह लेने को तैयार यूपी का लड़का, अंडर-19 वर्ल्ड कप में दिखाएगा प्रतिभा

क्रिकेटर पीयूष चावला और मोहम्मद सामी के बाद मुरादाबाद के आर्यन जोयाल अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम में शामिल

2 min read
Google source verification
Moradabad

मुरादाबाद. अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए कोच राहुल द्रविड के साथ टीम न्‍यूजीलैंड रवाना हो चुकी है। इस टीम में दाए हाथ के बल्‍लेबाज और विकेट कीपर मुरादाबाद के आर्यन जोयाल भी शामिल हैं, जो पीयूष चावला और मोहम्मद सामी के बाद जिले के तीसरे क्रिकेटर हैं। न्यूजीलैंड में होने जा रहे वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर आर्यन बेहद खुश हैं। वहीं उनके परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है। जाेयाल ने बताया कि जिस तरह उन्‍होंने बीनू माकंड ट्रॉफी में प्रदर्शन किया है उसे वे न्‍यूजीलैंड में भी बरकरार रखना चाहेंगे। आर्यन जोयाल सचिन तेंदूलकर को अपना आदर्श मानने हैं।

बता दें कि बीनू मांकड ट्राॅफी में आर्यन ने ताबड़तोड़ चार सौ रन बनाए थे। इसके बाद से ही वे चयनकर्ताओं की पहली पसंद बन गए थे। न्‍यूजीलैंड जाने से पहले अार्यन जोयाल ने मुरादाबाद में कड़ी मेहनत की है। उन्‍हें उम्‍मीद है कि वे न्यूजीलैंड में होने जा रहे वर्ल्ड कप में भी अपने प्रदर्शन को बरकरार रखेंगे। उन्‍होंने कोच बदरुद्दीन के साथ मुरादाबाद के सोनकपुर स्टेडियम में क्रिकेट की बारीकी सीखी हैं। यह भी बता दें कि यह वर्ल्ड कप 18 जनवरी से न्यूजीलैंड में होने जा रहा है।

आर्यन जोयाल ने बताया कि उन्‍होंने मात्र 6 साल की उम्र में ही बल्ला पकड़ लिया था। वे एमएस धोनी की तरह दाएं हाथ के बल्लेबाज के साथ ही विकेट कीपर भी हैं। पिछले दिनों उन्‍होंने देहरादून में भी जमकर पसीना बहाया है। आर्यन इसलिए भी उत्साहित हैं, क्‍योंकि न्‍यूजीलैंड जाने वाली टीम के कोच राहुल द्रविड़ हैं। आर्यन का चयन अंडर-19 वर्ल्ड कप में होने के बाद उसके कोच ओर परिजन भी बेहद खुश है। बता दें कि आर्यन के माता-पिता पेशे से डॉक्टर हैं। आर्यन यहां अपनी नानी के साथ रहते हैं। इंटर के छात्र आर्यन के मार्च में एग्जाम भी हैं। जिसके चलते परिजनों में खुशी के साथ ही उसके पेपरों की भी चिंता है।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग