
पति के सामने आधी रात पत्नी के साथ बदमाशों ने किया ये काम
रामपुर।यूपी के रामपुर जिले में एक घर में सो रहे पति-पत्नी के बीच तीन बदमाशों ने खुद को पड़ोसी बताकर एंट्री कर ली।वह जब तक कुछ समझपाते बदमाश जबरन दंपत्ति के बेडरूम में घुस गये।यहां उन्होंने पहले पत्नी के सामने पति की जमकर पिटार्इ की।जब पत्नी ने इसका विरोध किया।तो बदमाशों ने उसके गहने लूटने का प्रयास किया।साथ ही घर में रखें अन्य सामान की तलाश में जुट गर्इ।इसी दौरान बदमाशों ने महिला की हत्या कर दी आैर फरार हो गये।वहीं वारदात का पता पुलिस को पड़ोसियों द्वारा सूचना देने पर लगा।उधर सूचना पर पहुंची मृतका की मां ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी की हत्या किसी बदमाश या लूटेरों ने नहीं बल्कि दामाद यानि मृतका के पति ने की है।उधर पुलिस अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गर्इ है।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-बेटी की हत्या पर मां ने दामाद पर लगाया आरोप, पति ने कहा लूटेरों ने मारा
दरवाजा खुलवाते ही बेडरूम में घुस गये थे बदमाश
जानकारी के अनुसार तीन माह पहले कोतवाली गंज क्षेत्र की रहने वाली नूरी की शादी मोहल्ला बगीचा आमना निवासी नूर हसन से हुई थी।मृतका के पति ने बताया कि वह रोज की तरह रविवार रात में घर बंद कर सो रहे थे।सोमवार तड़के करीब तीन बजे उनका दरवाजा किसी ने खटखटाया।पूछने पर उन्होंने खुद को पड़ोसी बताया।इस पर नूर हसन ने जैसे ही दरवाजा खोला खुद को पड़ोसी बताने वाले तीन बदमाश निकले।उन्हें नूर हसन के साथ मारपीट शुरू कर दी।इतना ही नहीं बदमाश सीधा नूर हसन के बेडरूम में पहुंच गये।यहां जब उसकी पत्नी ने बदमाशों के लूटपाट का विरोध किया।तो बदमाशों ने धारधार हथियार से उसकी गला रेतकर हत्या कर दी।नूर हसन ने बताया कि विरोध करने पर बदमाशों ने उसकी भी पिटार्इ की आैर फरार हो गये।वहीं पिटार्इ से वह बेहोश हो गया।आवाज सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
मां बोली दामाद ने की है मेरी बेटी की हत्या, बतार्इ ये वजह
वहीं मृतका कि मां ने आरोप लाया कि शादी के बाद से नूरहसन ने कमाना छोड़ दिया था।वह कोर्इ धंधा नहीं करता था।एेसे में पैसों के अभाव में वह पत्नी की देख रेख अच्छे से नहीं कर पाता था।इसको लेकर आये दिन घर में पति पत्नी के बीच विवाद होते थे।इसी लिए उसने अपनी पत्नी यानि मेरी बेटी की हत्या कर दी।घर में किसी तरह की कोर्इ लूट नहीं हुर्इ है।इतना ही नहीं मां आरोप है कि बेटी गर्भवती थी।घर खर्च की तंगी को लेकर दामाद नूर हसन ने ही गर्भवती बेटी की हत्या की है।पुलिस भी ये मान रही है की पति के मामूली चोट आई है। जबकि पत्नी की हत्या हो गई।इसके लिए पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Published on:
15 Oct 2018 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
