3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP by election 2024: जो लिबास से पहचाने जाते थे, वो अब अपने कपडे बदल लिए हैं…मौलाना जावेद अब्दी ने कसा तंज

UP by election 2024: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर नेताओं की बयानबाजी जारी है। ऐसे में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मौलाना जावेद अब्दी ने भाजपा पर तंज कसा। उन्होंने क्या कहा आइये बताते हैं। 

1 minute read
Google source verification
Maulana Javed Abdi

Maulana Javed Abdi

UP by election 2024: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की सरगर्मी परवान पर है। ऐसे में नेताओं के बयान चुनाव की गर्मी बढ़ा रहे हैं। समाजवदी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मौलाना जावेद अब्दी ने मुरादाबाद में बड़ा बयान दिया है। जावेद अब्दी ने जीत का दावा करते हुए भाजपा पर निशाना साधा।

जावेद अब्दी ने क्या कहा ? 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव जावेद अब्दी ने कहा “मैं आज ही आया हूं और विभिन्न स्थानों पर घूम रहा हूं। अब, मैं भी यहां हूं। ऐसा लगता है कि यह एकतरफा चुनाव है जिसमें कोई वास्तविक प्रतिस्पर्धा नहीं है। जहां तक ​​धमकियों और डराने-धमकाने की बात है, जब किसी को पता चलता है कि वह हार रहा है, तो वह हर तरह के हथकंडे अपनाता है।”

जो लिबास से पहचाने जाते थे उन्होंने अपने कपडे बदल लिए

सपा राष्ट्रीय सचिव मौलाना अब्दी ने आगे कहा कि गांव की एक कहावत है मरता क्या नहीं करता। जो लिबास से पहचाने जाते थे उन्होंने अपने कपडे बदल लिए हैं। गिरगिट की तरह रंग बदल रहे हैं। मुसलमान ही नहीं पूरी जनता इनसे आजिज है। कोई ऐसा जाती-धर्म, तबका, महिला, नौजवान नहीं है जो पीड़ित नही है। इसी को छुपाने के लिए ये हिन्दू-मुसलमान का बटवारा करके माइंड डाइवर्ट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: UP by election 2024: सियासी लाभ के लिए भाजपा परिवारों में डालती है फूट…तेज प्रताप यादव ने दिया बड़ा बयान

बेरोजगारी भाजपा के माथे पर बड़ा सवाल 

मौलाना जावेद अब्दी ने कहा कि जनता किसी भी सरकार को चुनती है वो नारों के लिए या नफरत फैलाने के लिए नहीं चुनती बल्कि बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए चुनती है। आज बेरोजगारी पर कोई सवाल नहीं उठा रहा है। आज जो बेरोजगारों का हुजूम है वो भारतीय जनता पार्टी के माथे पर सवालिया निशान बनके खड़ा हो गया है।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग