
UP bypolls:उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी हो गई है। इसके बाद से ही नामांकन पत्रों की बिक्री और नॉमिनेशन दाखिल करने का काम भी शुरू हो जाएगा। वहीं मुरादाबाद में उपचुनाव को लेकर प्रशासन ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है। मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक रणविजय सिंह ने सुरक्षा उपायों की रूपरेखा तैयार की। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है और आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए सभी इंतजाम किये गये हैं।
मुरादाबाद के एसपी रणविजय सिंह ने समाचार एजेंसी 'ANI' से बात करते हुए कहा, "नामांकन डीएम कार्यालय में दाखिल किए जाएंगे। सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। तीन- स्तरीय सुरक्षा प्रणाली लागू की गई है, जिसमें बाहरी घेरा, आंतरिक घेरा और अलगाव शामिल है।"
उन्होंने कहा, "पर्याप्त बल तैनात किया गया है, जिसमें तीन राजपत्रित अधिकारी, 10 इंस्पेक्टर, 25 सब-इंस्पेक्टर, 50 हेड कांस्टेबल और 150 कांस्टेबल शामिल हैं। उम्मीदवारों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। आदर्श आचार संहिता के अनुसार अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।"
उत्तर प्रदेश में मीरापुर, कुन्दरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, फूलपुर और कटेहरी सहित नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। भारत चुनाव आयोग ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की 10 खाली विधानसभा सीटों में से अयोध्या जिले की मिल्कीपुर को छोड़कर नौ सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की है। इन सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
चुनाव आयोग ने चुनाव याचिका लंबित होने के कारण अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर मतदान स्थगित कर दिया है। समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने बुधवार को कहा कि यह सीट बहुत महत्वपूर्ण हो गई है, क्योंकि यह अखिलेश यादव और अयोध्या से जुड़ी हुई है।
Updated on:
18 Oct 2024 03:03 pm
Published on:
18 Oct 2024 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
