
तीन शव, तीन कहानियां और एक ही सवाल - कातिल कौन? Image Source - Pexels
Mysterious triple murder cases in Moradabad: यूपी के मुरादाबाद जिले में पिछले कुछ दिनों में तीन अज्ञात व्यक्तियों की रहस्यमयी हत्या ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि किसी भी मामले में मृतकों की पक्की पहचान नहीं हो सकी है, जबकि हत्यारे अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। विभाग की टीमें लगातार जांच में जुटी हैं ताकि जल्द से जल्द इन संगीन वारदातों की गुत्थी सुलझ सके।
मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा क्षेत्र में फूलवती नाम की महिला की हत्या को एक माह से अधिक समय हो चुका है। 28 सितंबर को उसका शव कमालपुरी खालसा गांव के पास नहर किनारे मिला था। पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। पुलिस ने 50 से अधिक लोगों से पूछताछ की, लेकिन आरोपितों की पहचान तक नहीं हो सकी। हत्या का तरीका जसपुर (उत्तराखंड) में हुई ओमवती की हत्या से मिलता-जुलता था, जिसके चलते पुलिस वहां भी जांच करने गई, लेकिन फिर भी कोई नतीजा सामने नहीं आया।
चार नवंबर को भगतपुर क्षेत्र के भवानीपुर निवासी किसान रामपाल को गन्ने के खेत में एक प्लास्टिक की पल्ली में लिपटा शव मिला। चेहरा बुरी तरह खराब होने के साथ ही शव के आसपास नमक भी मिला, जिससे हत्या के बाद पहचान मिटाने की कोशिश का अंदेशा हुआ। घटना के नौ दिन बाद भी पुलिस न तो शव की पहचान कर पाई है और न ही हत्यारों को पकड़ सकी है।
मुरादाबाद जिले के थाना पाकबड़ा के बागड़पुर फ्लाईओवर के नीचे 21 अक्टूबर की सुबह एक महिला का शव मिला था। प्रारंभिक जांच में हत्या की पुष्टि हुई। महिला के चेहरे के आधार पर पुलिस ने अनुमान लगाया कि वह उत्तराखंड की हो सकती है। हाईवे पर लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली गई और कई जिलों की पुलिस को उसकी तस्वीरें भेजी गईं, लेकिन कोई पहचान नहीं हो सकी। 19 दिन बाद भी जांच अधूरी है और आरोपितों का कोई सुराग नहीं मिला।
एसएसपी सतपाल अंतिल का कहना है कि तीनों मामलों में पुलिस की प्राथमिकता मृतकों की पहचान कराना है। पहचान होने के बाद ही जांच का दायरा तय किया जा सकेगा और हत्या के कारणों पर गहराई से काम होगा। फिलहाल, पुलिस को शुरुआती जांच में कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।
Published on:
10 Nov 2025 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
