
विवेक तिवारी हत्याकांड के बाद डीजीपी ने उठाया बड़ा कदम, इन सिपाहियों अौर दरोगा की लिस्ट हो रही तैयार
मुरादाबाद।यूपी पुलिस विभाग में जल्द ही बाॅर्डर स्कीम खत्म हो सकती है।जिसके बाद दारोगा आैर कांस्टेबल को गृह जनपद के पास जिले में तैनाती मिल सकेगी।इतना ही नहीं यूपी पुलिस के मुखिया डीजीपी आेपी सिंह ने प्रदेश के सभी जोन आैर रेंज के अफसरों से सुझाव देने की मांग की है।इसको लेकर मीटिंग भी की जा चुकी है। जिसमें आर्इजी ने जिलों के अधिकारियों को कमेटी बनाने के आदेश दिये हैं।इतना ही नहीं डीजीपी ने अक्टूबर तक इसकी रिपोर्ट भी मांगी है।वहीं जल्द ही सीएम बाॅर्डर स्कीम खत्म करने की घोषणा कर सकते है।
इसको लेकर बनार्इ गर्इ कमेटी
पिछले काफी समय से दरोगा आैर कांस्टेबल द्वारा प्रदेश में गृह जनपद या उसके पास में तैनाती को लेकर मांग उठ रही थी। इस पर सरकार भी विचार कर रही थी। इसके बाद डीजीपी आेपी सिंह ने इस मामले में कमेटी बनाने के अादेश दिये थे। जिसको लेकर मुरादाबाद रिजर्व पुलिस लाइन में सोमवार को आइजी बिनोद कुमार की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है। इसमें सदस्य सचिव एसएसपी जे रविन्दर गौड को बनाया है। कमेटी के सदस्य एसपी सिटी और एसपी देहात को बनाया है।
अधिकारियों से मांगा गया फीड बैक
डीजीपी ओपी सिंह के आदेश पर कमेटी ने एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें फीडबैक लिया गया कि कांस्टेबल और दारोगा की गृह जनपद के पास वाले जिले में तैनाती कर दी जाए। इसका परिणाम क्या होगा। सभी ने इस मामले में रायशुमारी भी की है। वहीं मामले में आइजी बिनोद कुमार ने बताया कि 11 अक्टूबर तक डीजीपी को इस पर रिपोर्ट देनी है। वहीं एसएसपी नोएडा अजय पाल शर्मा ने बताया कि इस मामले में रिपोर्ट मांगी गर्इ है। जो कमेटी को देनी होगी। उधर माना जा रहा है कि गोमती नगर हत्याकांड के बाद पुलिस में उपजे असंतोष के माहौल को शांत करने के लिए इस प्रकार का फैसला लिया जा रहा है।
Published on:
09 Oct 2018 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
