
पुलिस भर्ती परीक्षा 2018: इस जिले में परीक्षा में सेंधमारी करना नहीं होगा आसन, पुलिस ने बनाया ये प्लान
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश पुलिस व पीएसी में सिपाही पद के लिए 25 व् 26 अक्टूबर को परीक्षा आयोजित की जायेगी। इसकी सुरक्षा व्यवस्था व् तैयारियों को लेकर मंगलवार शाम आईजी विनोद कुमार सिंह ने टीसीएस अधिकारीयों व् पुलिस अधिकारीयों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। जिसमें परीक्षार्थियों को देखते हुए यातायात व्यवस्था के साथ ही परीक्षा केन्द्रों पर समुचित इंतजामों को लेकर चर्चा हुई। स्पष्ट निर्देश दिए गए कि कोई भी कोताही नहीं होनी चाहिए। यहां बता दें कि जून में हुई परीक्षा में दूसरा पेपर इलाहबाद में लीक हो गया था। जिसके बाद अब दो दिन में ये परीक्षा दोबारा करवाई जा रही है।
इतने परीक्षार्थी होंगे शामिल
जनपद में कुल 43568 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे,जिनके लिए कुल 23 परीक्षा केन्द्रों की वयवस्था की गयी है। इसमें 25 अक्टूबर को दोपहर 3 से 5 बजे तक एक पाली और अगले दिन यानि 26 को सुबह 10 से 12 व् दोपहर में 3 से 5 बजे तक दो पालियों में परीक्षा सम्पन्न होगी।हर पाली में 14520 परीक्षार्थी होंगे। नकल विहीन और सुरक्षित तरीके से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए शहर को चार जोन और सात सेक्टरों में बांटा गया है। जबकि एसपी देहात उदय शंकर सिंह को परीक्षा का नोडल अधिकारी बनाया गया है।
एसएसपी ने ली बैठक
परीक्षा की सुचिता को बनाए रखने के लिए खुद एसएसपी जे रविन्द्र गौड़ ने भी पुलिस लाइन में अधिकारीयों के साथ बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया। ट्रैफिक के लिए सभी पॉइंट्स जैसे रेलवे स्टेशन रोडवेज पर अतिरिक्त पुलिस कर्मी तैनात करने को कहा गया है। साथ ही रेलवे व् रोडवेज अधिकारीयों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
ये है चुनौती
सबसे बड़ी चुनोती पुलिस प्रशासन के लिए परीक्षा वाले दिन ट्रैफिक संभालने की है,क्यूंकि परीक्षा सम्पन्न होने के बाद एकाएक रोडवेज रेलवे स्टेशन एक ही रोड पर होने की वजह से जाम लग जाता है। परीक्षार्थी भी वाहनों पर टूट पड़ते हैं। वहीँ परीक्षा में सेंधमारी न हो पाए इसके लिए भी इंतजाम किये गए हैं। लगातार परीक्षा केन्द्रों पर अधिकारी विजित करेंगे और किसी को भी प्रतिबंधित सामान परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं ले जाने दिया जायेगा।
Updated on:
24 Oct 2018 10:12 am
Published on:
24 Oct 2018 10:06 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
