24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

24 घंटे में बदलेगा यूपी का मौसम, 33 से अधिक जिलों में बारिश का अलर्ट; जान लें मौसम विभाग की ये भविष्यवाणी

UP Weather: उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे में मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है। मुरादाबाद सहित 33 से अधिक जिलों में 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

2 min read
Google source verification
फोटो सोर्स: पत्रिका

फोटो सोर्स: पत्रिका

UP weather rain alert moradabad: मौसम विभाग ने 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। अगले 24 घंटे में कई जिलों में बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी। मौसम में यह बदलाव किसानों के लिए धान की खेती को लाभ पहुंचाने वाला है।

तेज धूप के बाद राहत की उम्मीद

पिछले कई दिनों से तेज धूप और उमसभरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया था। मौसम विभाग के अनुसार, 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक यूपी के मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल, बिजनौर सहित 33 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। हालांकि, चार अक्टूबर से मौसम फिर से साफ और धूप वाली स्थिति में लौट जाएगा। फिलहाल छिटपुट बरसात से धान की खेती को काफी फायदा मिलने की उम्मीद है।

मौसम विभाग की भविष्यवाणी

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दक्षिणी और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में मौसम साफ रहेगा। लेकिन मंगलवार से मुरादाबाद मंडल सहित 33 से अधिक जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

पूर्वांचल और लखनऊ के जिलों में वर्षा की चेतावनी

मौसम विभाग ने 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक लखनऊ और पूर्वांचल के जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। शुक्रवार को उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर से मानसून की विदाई शुरू हो गई है। अक्टूबर के पहले सप्ताह तक यूपी के बाकी हिस्सों से भी मानसून की वापसी होने की संभावना है।

बंगाल की खाड़ी में बना दबाव क्षेत्र प्रभावित करेगा यूपी का मौसम

बंगाल की खाड़ी में बने अवदाब क्षेत्र की तीव्रता में सोमवार को बढ़ोतरी हुई। इसका असर प्रदेश के दक्षिणी और पश्चिमी इलाकों में दिखेगा। खासकर बुंदेलखंड, लखनऊ और अवध के कुछ हिस्सों में छिटपुट बूंदाबांदी होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह बारिश किसानों और आम लोगों दोनों के लिए राहत लेकर आएगी।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग

मौसम समाचार