28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather Update: IMD का ऑरेंज अलर्ट, प्रतापगढ़ से पीलीभीत तक जमकर बरसेंगे बादल, 30 जिलों में भीषण बारिश

Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कई जिलों हल्की बारिश तो अधिकतर जिलों में भारी बारिश की संभावना है। विभाग ने कुल 38 जिलों में दोहरी चेतावनी जारी की है। ये है मौसम विभाग की चेतावनी।

less than 1 minute read
Google source verification
UP Weather heavy to hravy rain

UP Weather

Weather Update: प्रदेश भर मानसून भले देर से मेहरबान हुआ हो लेकिन अब पूरी तरह ट्रैक पर आ गया है। IMD की ताज़ा मौसम रिपोर्ट में 38 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक एम. दानिश ने बताया कि यूपी के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की संभावनाएं बन रही हैं।

30 जिले Orange Alert, ताबड़तोड़ बारिश की संभावना

पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, देवरिया, अम्बेडकर नगर, आज़मगढ़, मउ, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, जौनपुर और प्रतापगढ़ के साथ साथ आसपास के क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।


3 घंटों का Yellow Alert, बारिश होगी मेहरबान

बरेली, सिद्धार्थनगर ,महाराजगंज, कुशीनगर, वाराणसी, सुल्तानपुर, प्रयागराज और भदोही जिले और इसके आसपास के क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में अच्छी बारिश की सम्भावना जताई गई गई है।

IMD की ये है चेतावनी

IMD ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि पेड़ों के नीचे न खड़े हों, क्योंकि आकाशीय बिजली गिरने की सम्भावना बहुत प्रबल है। साथ ही किसानों से अपील की है कि खेतों में बारिश के समय ना जाएं। बिजली के खम्भों से दूर रहें और जलाशयों के पास ना जाएं।