
Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024: इस दौरान मतदान स्थलों पर भारी संख्या में मतदाताओं की भीड़ दिखाई दी। थाना गलशहीद इलाके के बनातुल कुरेश गर्ल्स इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्र पर सपा की लोकसभा प्रत्याशी और पुलिस के बीच झड़प हो गई। आरोप है की थाना गलशहीद प्रभारी ने बुजुर्ग मतदाता को धक्का दिया। जिसके बाद काफी देर तक पुलिस और रुचि वीरा के बीच हंगामा होता रहा। काफी देर बाद आला अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद मामले को रफा दफा किया गया।
जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी रुचि वीरा और एसएसपी के बीच मतदान स्थल के बाहर गाड़ी खड़ी करने को लेकर तीखी बहस हो गई। सपा प्रत्याशी रुचि वीरा और एसएसपी के बीच हुए इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। काफी देर तक एसपी और समाजवादी पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी रुचि वीरा के बीच तीखी बहस होती रही।
थाना मुगलपुरा इलाके के अंसार इंटर कॉलेज में अभी मतदान स्थल के बाहर का ये मामला है। एसएसपी और रुचि वीरा के बीच हुई बहस में रुचि वीरा ने कहा हम चुनाव न लड़े.. तो वहीं एसएसपी हेमराज मीना ने कहा आप बीच में गाड़ी क्यों खड़ी करें है। इस तीखी बहस के बीच रुचि वीरा ने कहा आप हमें गिरफ्तार कर लीजिए।
Published on:
19 Apr 2024 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
