
UP Weather Today: यूपी के इन जिलों में ओले गिरने के साथ बारिश की चेतावनी..
UP Weather Today News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, मुज्जफरनगर, मेरठ, बुलंदशहर, अलीगढ़, बहराइच, रायबरेली, संभल और बिजनौर आदि जिलों में सोमवार सुबह हल्की बारिश के आसार हैं। लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही आसमान साफ रहने के साथ गर्मी बढ़ने के आसार जताए गए हैं।
शनिवार सुबह मथुरा में तेज हवाओं के साथ बारिश व ओलावृष्टि के बीच टिन और छप्पर उड़ गए। मथुरा की मांट तहसील के नौहझील, बाजना और सुरीर में किसानों ने बताया कि करीब 10 मिनट तक नौहझील क्षेत्र में ओले पड़े। इनका वजन 200 ग्राम तक रहा। साथ ही एक घंटे तक तेज बारिश हुई।
इसी कड़ी में अगर जैसा कि मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को बारिश के साथ ओले गिरने का भी अनुमान है और अगर बारिश या ओले गिरते हैं तो फिर किसानों के लिए चिंता की बात होगी।
मौसम का मिजाज बार-बार बदल रहा है कभी तेज धूप कभी आसमान पर बादल छा जाने और कभी-कभी बूंदाबांदी होने से लोग मौसम का मिजाज नहीं समझ पा रहे, किसानों की चिंता भी बढ़ रही है। मौसम में रह-रहकर होने वाले बदलाव से न केवल किसान बल्कि नागरिक भी चिंतित है।
इस बार मौसम का मिजाज समझ नहीं आ रहा कभी आसमान पर बादल छा जाते हैं कभी तेज हवाएं चलने लगती है तो कभी हल्की-हल्की बूंदाबांदी शुरू हो जाती है लोगों को लगता है कि गर्मी बहुत जल्दी और तेजी से आ गई है, तभी अचानक से मौसम बदल जाता है कभी हवा और बारिश के बाद ठंडक बढ़ जाती है। हल्की हल्की बूंदाबांदी के कारण किसानों के माथे पर बल पड़ गए उन्हें फसल क्षति होने की आशंका ने चिंतित कर दिया।
संबंधित विषय:
Published on:
02 Mar 2025 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
