
मुरादाबाद:आपूर्ति विभाग की लापरवाही का खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है। जी हां ऐसा ही कुछ मामला जनपद के मूंडापाण्डेय थाना क्षेत्र में आया है। यहां रामपुर रोड स्थित एच पी कम्पनी के पेट्रोल पम्प पर लोगों को पानी मिला पेट्रोल दिया जा रहा था। कल शाम कई वाहन चालक एक एक कर पेट्रोल पम्प पर वापस पहुंचे और पेट्रोल पम्प पर आकर बताया की उनके वाहन कुछ किलोमीटर चलकर उनके वाहन मिसिंग मार रहे हैं। इसके बाद यहां तो हडकंप मच गया,लोगों के हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहूंच गयी। इसके बाद पूर्ती विभाग की टीम ने मौके पर जाकर जांच की तो पेट्रोल पम्प के टैंक में 550 लीटर पानी निकला। जिसके बाद उसे सीज कर लोगों के पैसे पम्प संचालक से दिलवाए गए थे। पम्प कांग्रेस नेता रिजवान कुरैशी का है,जिन्होंने हाल ही में मेयर का चुनाव भी लड़ा था।
रामपुर रोड पर कांग्रेस नेता रिजवान कुरैशी का एच पी कम्पनी का पेट्रोल पम्प है। अचानक लोगों ने गाड़ियों में मिसिंग की शिकायत की और जब गाड़ियों से तेल निकाला तो उसमें पेट्रोल की जगह पानी निकलने पर हंगामा खड़ा हो गया। सूचना पर थाना पुलिस और पूर्ती विभाग की टीम मौके पर पहूंच गयी। जब पेट्रोल के टैंक चेक करवाए तो उसमें पानी निकला। जो लगभग 550 लीटर था। जिला पूर्ती अधिकारी संजीव कुमार ने बताया की लोगों की शिकायत पर पम्प के टैंक चेक किये तो पानी निकला। जिसके बाद पम्प को सीज कर दिया गया है। साथ ही एच पी कम्पनी को पूरी रिपोर्ट भेजी गयी है।
उधर पम्प के मालिक रिजवान कुरैशी ने बताया की कर्मचारियों की गलती से टैंक की सफाई के समय थोड़ा पानी चला गया था। इतना बड़ा मामला नहीं है। कुछ लोगों ने इसे बिना वजह तूल दे दिया।
वहीँ पेट्रोल पम्प से तेल की जगह पानी मिलने की खबर से हर कोई हैरान है। यहां बता दें की बीते साल प्रदेश में कई पेट्रोल पम्पों पर चिप लगी हुई पकड़ी गयी थी,और अब पेट्रोल पानी मिला हुआ जो सीधे सीधे न सिर्फ ग्राहकों के पैसों पर डाका है बल्कि वाहनों की फिटनेस भी खराब कर रहा है।
Updated on:
18 Jan 2018 06:13 pm
Published on:
18 Jan 2018 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
