
ओले और भारी बारिश के बाद मौसम विभाग ने फिर जारी की चेतावनी, इन इलाकों में अलर्ट
मुरादाबाद: मौसम विभाग की पूर्व चेतावनी का आज असर भी देखने को मिला। जब गुरूवार सुबह से ही जनपद व् आसपास के इलाकों में जमकर बारिश और ओले गिरे। इससे तापमान में और गिरावट दर्ज की गयी। वहीँ इसका असर पूरे दिल्ली एनसीआर में देखने को मिला। वहीँ मौसम विभाग ने अभी और चेतावनी जारी की है कि अगले दो दिन और राहत नहीं मिलने जा रही है।
अमरोहा में भी रहा असर
अमरोहा के गजरौला में मौसम फिर गड़बड़ाया गया। गुरुवार की सुबह आसमान में छाए काले बादल गडग़ड़ाने लगे। बिजली चमकने के साथ तेज बूंदे गिरने लगी और ओले भी गिरना शुरू हो गए। हालांकि पांच मिनट में ही ओले गिरना बंद भी हो गए लेकिन बादलों की गडग़ड़ाहट हल्की बूंदों के साथ जारी थी। इससे ठंड में ओर इजाफा हो गया। पिछले कई दिनों से मौसम पल पल बदल रहा है। सोमवार व मंगलवार को घना कोहरा छाया रहा तो बुधवार की सुबह हल्की बूंदाबांदी रही थी। गुरुवार की सुबह बारिश संग ओले गिरने से किसानों की धड़कनें बढ़ गई। ओले से गेंहू की फसल को नुकसान होगा।
संभल में भी गिरे ओले
उधर सम्भल में सुबह घनघोर अंधेरा छा गया। देखते ही देखते चमक और गरज के साथ झमाझम बारिश के साथ ओले पडऩे शुरू हो गए। सड़कों और खेतों में ओलो का ढेर सा लग गया। यही हाल मुरादाबाद और रामपुर का भी रहा। यहां भी चमक गरज से साथ बारिश हुई। हवा में तेजी के कारण ठंड और बढ़ गई है। कृषि विभाग के अधिकारियों की माने से ओले से गेहूं की फसल को कम तिलहन की फसलों को ज्यादा नुकसान होगा।
अभी नहीं मिलेगी राहत
स्थानीय मौसम विभाग के अधिकारी निसार अहमद के मुताबिक इटली के भूमध्य सागर से उठे चक्रवात के चलते ये बादल बन रहे हैं। आठ तारीख की शाम तक इनके हलके पड़ने की उम्मीद है। अभी अगले एक दो दिन बारिश और गरज के साथ ओले गिरेंगे। वहीँ 15 के बाद फिर मौसम खराब हो सकता है।
Published on:
07 Feb 2019 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
