21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather Update: यूपी में मौसम ने ली करवट, गिरने लगा तापमान, जानें अपने जिले के मौसम का हाल

UP Weather: यूपी में मौसम के बदलने से गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है। तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है। बादलों की आवाजाही के बीच बारिश पड़ने की संभावना अभी भी बनी हुई है।

2 min read
Google source verification
Weather took a turn in UP temperature started falling

UP Weather Alert: यूपी में पिछले 24 घंटे में या यूं कहें कि पिछले तीन दिनों से लगातार प्रदेश के कई ज़िलों का तापमान सबसे कम दर्ज किया गया है। न्यूनतम तापमान की बात जाए तो पारा अभी से ही 22 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मौसम के बदलने से सुबह-शाम हल्की ठंड का अहसास होने लगा है।

मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के फिर से सक्रिय होने की वजह से रविवार यानी 1 अक्टूबर से 2 अक्टूबर के बीच गोंडा, बहराईच और श्रावस्ती समेत पूर्वी यूपी के 23 जिलों में हल्की बारिश और आंधी की संभावना जताई गई है। इसके बाद मानसून और गर्मी दोनों की विदाई हो जाएँगी। मौसम विभाग के मुताबिक अगले सप्ताह से राज्य के ज्यादातर जिलों में सुबह और शाम के वक्त हल्का कोहरा छाने लगेगा।

अपने जिले का तापमान यहां देखें
लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है। बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से लेकर 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है। जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से लेकर 24 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज, गाजीपुर और फतेहगढ़ में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है। इन जिलों का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस लेकर 24 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। बस्ती, झांसी, उरई, हमीरपुर, बरेली शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से लेकर 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है। जबकि यहां का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से लेकर 23 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

यह भी पढ़ें:आज़म खान को एक और बड़ा झटका, जौहर ट्रस्ट पर एक्शन की तैयारी, सपा ऑफिस भी हो सकता है खाली

ज्यादातर जिलों में मौसम रहेगा शुष्क
आज रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और पूर्वी यूपी में एक या दो स्थानो पर बारिश, गरज के साथ बौछारे पड़ने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय चमक होने की संभावना भी बनी हुई है। ऐसे में इन इलाकों में लोगों को सावधान रहने की जरुरत है। 1 और 2 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में एक बार फिर से बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना है। लेकिन तेज बारिश नहीं होगी।

सर्दी में सामान्य रहेगा मॉनसून
मौसम विभाग ने कहा कि अक्टूबर से दिसंबर के बीच सर्दियों का मॉनसून सामान्य रहेगा। इस दौरान बारिश सामान्य के 88-112 फीसदी के बीच रहने की संभावना है। इन तीन महीनों के दौरान 334.13 मिमी बारिश होती है। मौसम विभाग के महानिदेशक डा. मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि अक्टूबर महीने में भी बारिश सामान्य रहेगी जो करीब 75.4 मिमी के करीब होती है। हालांकि अक्टूबर में तापमान सामान्य से ज्यादा बना रह सकता है।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग