1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: आज से रोज बढ़ेगी ठंड, रातें होंगी ज्यादा सर्द

Weather Update: दिसंबर माह शुरू होते ही सर्दी बढ़ने लगी। जिससे लोगों को भी ठंड का एहसास होने लगा। दिसंबर में तापमान के उतार चढ़ाव के कारण सुबह शाम कोहरे की धुंध छा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
cold_night.jpg

weather update दिसंबर में अब रात को कंपकपाने वाली ठंड शुरू हो गई है, अब हर रोज ठंड सताएगी। मौसम विज्ञानियों की माने तो रात का तापमान 19 दिसंबर तक छह डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावनाएं है। ठंड से सावधान रहने की जरूरत है। मौसम में गलन बढ़ने से ठिठुरन बढ़ेगी। राहत की बात यह है कि अभी दिन में मौसम साफ रहेगा। सुबह धुंध के कारण सूरज एक घंटा तक देर से निकल सकता है, लेकिन इसके बाद पूरा दिन साफ रहने की संभावनाएं मौसम विशेषज्ञ जता रहे हैं। वहीं, ठंड बढ़ने से सुबह की सैर पर निकलने वालों की संख्या भी कम हो गई है।

यह भी पढ़ें : Gold Silver Price Today: आज फिर सस्ता हुआ सोना-चांदी, तुरंत चेक कर लें ताजा रेट्स

ठंड का बढ़ रहा अहसास

दिसंबर माह शुरू होते ही सर्दी बढ़ने लगी। जिससे लोगों को भी ठंड का एहसास होने लगा। दिसंबर में तापमान के उतार चढ़ाव के कारण सुबह शाम कोहरे की धुंध छा रही है। लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है। सुबह और शाम में शीतलहर के साथ ठंड बढ़ रही है। दोपहर के समय में जहां गुनगुनी धूप सुहा रही है, वहीं शाम ढलते ही लोग घरों में दुबकने लगते है।

गर्म कपड़ों का गर्म हुआ बाजार

ठंड के बढ़ने से गर्म कपड़ों का बाजार भी गर्म होने लगा है। शहर के साथ देहात क्षेत्रों में गर्म कपड़ों के बाजार सजने लगे है। सर्दी से बचाव के लिए लोगों ने जर्सी, स्वेटर, जैकेट आदि की खरीदारी की। वहीं रजाई-गद्दे और कंबल के साथ हीटर ब्लोआर की खूब खरीदारी हो रही है।

यह भी पढ़ें : खुद को फिट रखने के लिए घंटों जिम में पसीना बहाती हैं भोजपुरी फिल्मों की ये एक्ट्रेसेस