31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather Update: यूपी में एक सप्ताह के अन्दर बदलेगा मौसम, आंधी के साथ गरज सकते हैं बादल

UP Weather: मौसम विभाग के अनुसार एक सप्ताह में मौसम बदलने की संभावना है। आंधी के साथ बादलों की आवाजाही हो सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification
weather-will-change-in-up-within-a-week.jpg

UP Weather Update

UP Weather Update: मौसम का मिजाज गर्मी की ओर रुख किए हुए है, लेकिन अभी उत्तर-पश्चिमी नम हवाएं आने से रात में पारा गिर जा रहा है। इससे गर्मी से थोड़ी राहत रहती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि एक सप्ताह मौसम ऐसा ही रहेगा। लेकिन मौसमी गतिविधियों की वजह से गरज-चमक के साथ बादल आते रहेंगे। इसके साथ ही आंधी और अंधड़ भी चलता रहेगा। विभाग के प्रभारी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि दिन में तापमान सामान्य औसत से अधिक रहने और नमी की वजह से गर्मी अधिक लगती है। इस मौसम में अधिक पसीना नहीं निकलता।

रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य औसत से 1.2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा है। वहीं रात का तापमान सामान्य औसत से 2.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा। डॉ. पांडेय ने बताया कि प्री-मानसूनी गतिविधियां शुरू हो गई हैं। समुद्र तल पर चक्रवाती हवाओं वाला क्षेत्र बन रहा है, लेकिन इसका प्रभाव कानपुर परिक्षेत्र पर नहीं आएगी। माहौल में नमी घटने के बाद गर्मी धीरे-धीरे बढ़नी शुरू हो जाएगी। अंधड़-आंधी और गरज-चमक के साथ बादलों की आवाजाही हो सकती है।