
Hit and run case: महिला को तेज रफ़्तार कार ने उड़ाया,पूरा वाक्या सीसीटीवी में कैद,देखकर खड़े हो जायेंगे रोंगटे
मुरादाबाद: शहर के मझोला थाना क्षेत्र में इन दिनों के सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सड़क पर पैदल जा रही महिला को पीछे से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी यही नहीं कार करीब दस मीटर तक महिला को बोनट पर घसीटते हुए भी ले गयी। उसके बाद वो नाले के किनारे गिर गयी। जबकि कार चालक बिना रुके वहां से फरार हो गए। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
बड़ी खबर: लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को संजीवनी, इस सीट पर मिली मामूली जीत
महिला जा रही थी ऑफिस
मझोला क्षेत्र के उत्तरांचल कालोनी निवासी 52 वर्षीय बीना केड़ा जोकि आरईएस विभाग में कार्यरत हैं। रोजाना की तरह बुधवार सुबह पहले हरथला कांठ रोड अपने ऑफिस जा रहीं थीं कि तभी पीछे से तेजी से आ रही कार ने उनको टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वो दस मीटर तक बोनट के ऊपर घसीटते चलीं गयीं। और कार चालक उन्हें यूं ही छोड़ के फरार हो गए। उनके सिर में काफी गंभीर चोटें आयीं। इलाज के दौरान उन्होंने शुक्रवार शाम को दम तोड़।
ऐसे खुला राज
अभी तक किसी को पता ही नहीं चला था कि बीना को किसने टक्कर मारी। लेकिन घटना स्थल के पास लगे एक सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गयी। जिसमें साफ़ दिख रहा है कि कैसे कार ने पहले उन्हें टक्कर मारी फिर दस से बारह मीटर तक घसीटा और नाले किनारे छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस से की शिकायत
बीना के भाई कुंदन सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर मझोला विकास सक्सेना के मुताबिक सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
नाबालिग चला रहे थे कार
वहीँ बताया ये भी जा रहा है कि कार इलाके के ही रसूखदार व्यक्ति की है,जिसे उसका नाबालिग बेटा चला रहा था। कुछ लोगों ने उसे कार चलाते और तेजी से दौड़ते देखा भी था।
Published on:
15 Sept 2018 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
